Watch: हैदराबाद और पंजाब की भिड़ंत में दिखा दिलचस्प नजारा, कैमरामैन पर कुछ यूं भड़क उठीं काव्या मारन
Kavya Maran: पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के दौरान बार-बार कैमरामैन द्वारा स्टेडियम में बैठीं काव्या मारन को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा था. इस पर काव्या मारन नाखुश नजर आईं.
![Watch: हैदराबाद और पंजाब की भिड़ंत में दिखा दिलचस्प नजारा, कैमरामैन पर कुछ यूं भड़क उठीं काव्या मारन Kavya Maran angry on Cameraperson for showing her on big screen during PBKS vs SRH Match Watch: हैदराबाद और पंजाब की भिड़ंत में दिखा दिलचस्प नजारा, कैमरामैन पर कुछ यूं भड़क उठीं काव्या मारन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/9ae333b82f60401d71952d2d1ee001881681103308275300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kavya Maran on Cameraman: IPL में रविवार (9 अप्रैल) रात को खेले गए मुकाबले में एक दिलचस्प नजारा दिखाई दिया. पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के इस मुकाबले में काव्या मारन कैमरामैन पर भड़क उठीं. SRH की मालकिन के इस गुस्से की वजह यह थी कि शिखर धवन सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे और कैमरामैन इस रनों की बारिश के बीच काव्या मारन के हाव-भाव स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन पर दिखा रहे थे.
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स की टीम की भिड़ंत चल रही थी. अपने होम ग्राउंड पर SRH ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक वक्त पंजाब की टीम के 9 विकेट महज 88 रन पर गिरा दिए थे. इसके बाद शिखर धवन ने अकेले दम पर पंजाब को 143 रन पर पहुंचा दिया था. शिखर जब चौकों-छक्कों की बारिश कर रहे थे तो काव्या मारन परेशान थी. इसी बीच कैमरामैन बार-बार उन्हीं पर फोकस कर रहे थे. काव्या मारन इससे नाखुश नजर आई और वह कैमरामैन की इस हरकत पर भड़क उठीं. काव्या मारन का यह गुस्से वाला रूप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Baby #kavyamaran 😂
— चयन चौधरी (@Chayanchaudhary) April 9, 2023
To cameraman Hat rey 😹😹#SRHvPBKS pic.twitter.com/duImSUu5OZ
सनराइजर्स ने दर्ज की सीजन की पहली जीत
सनराइजर्स ने इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से मात दी. यह इस IPL सीजन में SRH की पहली जीत थी. इससे पहले दोनों मुकाबलों में सनराइजर्स को एकतरफा शिकस्त झेलनी पड़ी थी. बीती रात खेले गए इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन के 99 रन की बदौलत 9 विकेट खोकर 143 रन बनाए. जवाब में सनराइजर्स ने 2 विकेट खोकर 17.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. SRH के लिए राहुल त्रिपाठी ने 48 गेंद पर 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: चेन्नई के खिलाफ मिली हार से बेहद निराश हैं रोहित शर्मा, मैच के बाद बताया कहां रह गई कमी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)