Kavya Maran Reaction On Rohit Sharma Wicket: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में दूसरा विकेट  रोहित शर्मा के रूप में खोया. रोहित का विकेट गिरते ही हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में रिकॉर्ड 277/3 रन बोर्ड पर लगाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा बड़ी उम्मीद थे, लेकिन वह पांचवें ओवर में पैट कमिंस का शिकार हो गए. 


हैदराबाद की मालकिन काव्या मारना भी जानती थीं कि रोहित शर्मा के विकेट की अहमियत क्या है. जैसे ही कमिंस ने रोहित शर्मा को पवेलियन की राह दिखाई, वैसे काव्या मारन खुशी से झूम उठीं. रोहित शर्मा ने 12 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 26 रनों की पारी खेली. काव्या का रिएक्शन वाकई देखने वाला था. 






मुंबई के लिए 200वां मैच खेल रहे थे रोहित शर्मा


बता दें कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए 200वें मैच के लिए मैदान पर थे. मुकाबले से पहले सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा के 200वें मैच के लिए स्पेशल जर्सी भी दी थी. हालांकि रोहित खास मुकाबले में खास स्कोर नहीं बना सके. 


हैदराबाद ने बनाया आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर  


राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडिमय में खेले जा रहे मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में  3 विकेट पर 277 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने 34 गेंदों में 235.29 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 80 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 7 छक्के निकले. 


इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 23 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्के लगाकर 63 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 273.91 का रहा. वहीं ट्रेविड हेड, जिन्होंने ताबड़तोड़ खेल की शुरुआत की, उन्होंने 24 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 258.33 का रहा. 


 


ये भी पढ़ें...


SRH vs MI: पांड्या की कप्तानी में कटी मुंबई की नाक, हेड-अभिषेक के बाद क्लासेन ने गेंदबाजों को धोया