IPL 2024 Final: हैदराबाद की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में गई थीं क्वाव्या मारन, जानें खिलाड़ियों से क्या हुई बात
IPL 2024 Final SRH: सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. टीम की हार के बाद काव्या मारन ड्रेसिंग रूम में गई थीं.
IPL 2024 Final SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन टीम को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद की हार के बाद टीम की मालकिन काव्या मारन ड्रेसिंग रूम में गई थीं. उन्होंने खिलाड़ियों की तारीफ की थी और उनका हौसला बढ़ाया. हैदराबाद की टीम पूरे सीजन में अच्छा खेली थी. अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड ने दमदार प्रदर्शन किया था.
काव्या मारन ने हैदराबाद की हार के बाद खिलाड़ियों को मोटीवेट किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने ड्रेसिंग रूम में कहा, ''आप सभी ने हमें गौरवान्वित किया है. मुझे यह कहने के लिए यहां (ड्रेसिंग रूम) में आना पड़ा. आप लोगों ने जिस तरह से टी20 क्रिकेट खेला है, हर जगह हमारी ही चर्चा है. आज का दिन हमारा नहीं था. लेकिन आप सब ने शानदार प्रदर्शन किया. आप सभी का शुक्रिया.''
आईपीएल 2024 के दौरान काव्या अपने टीम से जुड़े लगभग हर मैच को देखने पहुंची हैं. हैदराबाद को पहले क्वालीफायर में कोलकाता के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद टीम ने दूसरे क्वालीफायर में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली थी. हालांकि यहां उसे एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद का एक भी बल्लेबाज फाइनल मैच में नहीं चला. इसी वजह से टीम बुरी तरह का हार का सामना करना पड़ा.
अगर आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो विराट कोहली टॉप पर हैं. कोहली ने 15 मैचों में 741 रन बनाए. ट्रेविस हेड चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 15 मैचों में 567 रन बनाए. अभिषेक शर्मा इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. उन्होंने 16 मैचों में 484 रन बनाए. अभिषेक इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 42 छक्के गाए थे.
यह भी पढ़ें : T20 world cup 2024: जोश हेजलवुड ने नामीबिया के खिलाफ बरपाया कहर, बल्लेबाजों का होश उड़ा देगा ये आंकड़ा