IPL 2023: पीयुष चावला और अमित मिश्रा के बाद अब यह खिलाड़ी भी कमेंट्री से सीधा खेलता नज़र आएगा, RCB की प्लेइंग-11 में मिली जगह
Kedar Jadhav: चोटिल डेविड विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर केदार जाधव की आईपीएल में एंट्री हुई है. मिनी ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था. दिल्ली के खिलाफ जाधव को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.
DC vs RCB, Kedar Jadhav, Royal Challengers Bangalore: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium, Delhi) में आज आईपीएल 2023 का 50वां मुकाबला खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेले जाने वाले इस मैच में फॉफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टॉस के दौरान उन्होंने बताया कि प्लेइंग 11 में केदार जाधव की एंट्री हुई. जाधव कुछ दिन पहले ही कमेंट्री कर रहे थे, लेकिन एक कॉल ने उन्हें सीधे आरसीबी में जगह दिला दी.
कमेंट्री कर रहे थे
चोटिल डेविड विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर केदार जाधव की आईपीएल में एंट्री हुई है. मिनी ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था. हाल ही में केदार जाधव ने बताया था कि जिस समय मेरे पास संजय बांगर का कॉल आया उस समय मैं कमेंट्री कर रहा था. उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्या कर रहा हूं और अब भी प्रैक्टिस करता हूं या नहीं? फिर मैंने उन्हें बताया कि मैं कमेंट्री कर रहा हूं और हफ्ते में दो बार प्रैक्टिस जरूर करता हूं. जब मुझसे फिटनेस को लेकर सवाल पूछा गया तो मैंने कहा रोजाना जिम जाता हूं. इसके बाद उन्होंने कहा कि वह बाद में कॉल करेंगे. उस समय ही मुझे एहसास हो गया था कि वह मुझे आरसीबी के लिए खेलने को कहने वाले हैं.
चावला और मिश्रा भी शानदार लय में
जाधव इकलौते खिलाड़ी नहीं हैं जो कमेंट्री कर रहे थे और इसके बाद उन्हें 16वें सीजन में खेलने का मौका मिल रहा है. मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने पीयूष चावला (Piyush Chawla) और लखनऊ सुपर जायंट्स ने अमित मिश्रा (Amit Mishra) को खरीदा था. इससे पहले ये प्लेयर भी कमेंट्री कर रहे थे, लेकिन अब अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. चावला इस सीजन अब तक मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 10 मैच में 17 विकेट अपने नाम किए हैं. दूसरी ओर अमित मिश्रा ने 6 मुकाबलों में 6 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें: