IPL 2023: 'मेरे पास कमेंट्री के दौरान फोन आया...', केदार जाधव ने बताई RCB से जुड़ने की पूरी कहानी
Indian Premier League: आईपीएल के 16वें सीजन के दौरान केदार जाधव कमेंट्री में अपनी भूमिका निभा रहे थे. हालांकि, अचानक से आरसीबी ने उन्हें सीजन के बीच अपनी टीम का हिस्सा बनाने का एलान कर दिया.
Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने जब केदार जाधव को अपनी टीम के साथ जोड़ने का एलान किया तो सभी हैरान रह गए. केदार को आरसीबी ने सीजन के बीच चोटिल खिलाड़ी डेविड विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया. केदार जाधव ने आईपीएल का पिछला सीजन नहीं खेला था. वहीं इस सीज़न वह नीलामी में अनसोल्ड रहे थे.
केदार जाधव ने पिछला सीजन भले ही ना खेला हो, लेकिन वह लगातार घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की टीम से खेल रहे थे, ताकि यदि आईपीएल में खेलने का मौका मिले तो पूरी तरह से तैयार रहें. केदार ने आरसीबी के साथ जुड़ने के बाद बताया कि कैसे उन्हें एक फोन कॉल ने अचानक हैरानी में डाल दिया, जिस तरह से फैंस भी हैरान हुए.
आरसीबी को दिए अपने बयान में केदार जाधव ने बताया कि, 'यह बिल्कुल ही मेरे लिए हैरानी वाला पल रहा. मैं सपोर्ट स्टाफ और अन्य लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा और खेलने का मौका दिया है. मैं अपना 100 फीसद देने की कोशिश करूंगा.'
केदार ने अपने बयान में आगे कहा कि जिस समय संजय बांगड़ का मेरे पास फोन आया मैं कमेंट्री कर रहा था. मैंने उनसे कहा कि मैं अभी कमेंट्री कर रहा हूं. उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं अभी भी अभ्यास कर रहा हूं या नहीं. मैंने उनसे जवाब में कहा कि हफ्ते में 2 बार अभ्यास करने जाता हूं. इसके बाद बांगड़ ने मेरी फिटनेस को लेकर पूछा तो मैंने उन्हें बताया कि मैं रोजाना जिम जाता हूं. इसके बाद उन्होंने पूछा कि वह मुझे दोबारा किस समय कॉल करें. उस समय मुझे यह एहसास हो गया था कि वह मुझे आरसीबी के लिए खेलने को लेकर पूछने वाले हैं.
ब्रेक के दौरान मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने पैशन को मिस कर रहा हूं
अपने बयान में केदार जाधव ने आगे कहा कि मैंने एक साल के लिए ब्रेक लिया था, लेकिन उस समय मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने पैशन को मिस कर रहा हूं. इसके बाद जब मैं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापस आया तो मुझे काफी आसानी लगी, जिसका कारण मेरे अंदर फिर से रन बनाने की भूख उसी तरह थी जैसा कि जब मैं 20 साल का था. यहां से मुझे एहसास हुआ कि मुझे फिर से सभी लेवल पर वापसी करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें...
In Pics: रविचंद्रन अश्विन की वाइफ ने किया बड़ा खुलासा, शेयर किया स्कूल के दिनों का दिलचस्प किस्सा