English Premier League: इंग्लिश प्रीमियर लीग में शनिवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड को ब्राइटन के हाथों 4-0 से शिकस्त खानी पड़ी. इस हार के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड लीग टेबल में छठे स्थान पर ही रह गई है और उसके अगले साल चैंपियंस लीग में खेलने की संभावना भी खत्म हो गई. ऐसा इसलिए क्योंकि चैंपियंस लीग में EPL की टॉप-4 टीमें ही जगह पाती हैं. इसके साथ ही मैनचेस्टर यूनाइटेड के यूरोपा लीग में भी क्वालीफाई करने की संभावना कम नजर आ रही है. मैनचेस्टर यूनाइटेड की इस हालत को देखकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के मजे लेते हुए एक ट्वीट किया, जिस पर दोनों के बीच लंबी बहस चली.
दरअसल, युवराज सिहं मैनचेस्टर यूनाइटेड के बहुत बड़े फैन हैं और केविन पीटरसन इंग्लिश क्लब चेल्सी को पसंद करते हैं. पिछले साल भी इन दोनों के बीच अपने-अपने फेवरेट फुटबॉल क्लब को लेकर भिड़ंत हुई थी. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ.
EPL में जैसे ही मैनचेस्टर यूनाइटेड की हार हुई, वैसे ही पीटरसन ने ट्वीट किया, 'अगर कोई जानता है कि युवराज सिंह कहां हैं तो उन्हें बताइयेगा कि इस बुरे वक्त में मैं उनके बारे में सोच रहा हूं.' पीटरसन ने इन शब्दों के साथ लॉफिंग स्माइली भी दी. इसके जवाब में युवराज ने फौरन रिप्लाई किया. युवराज ने लिखा, 'धन्यवाद दोस्त, मुझे भी चैंपियंस लीग के दौरान आपका ख्याल आया था.'
दरअसल चैंपियंस लीग के क्वाटर फाइनल में चेल्सी को हारकर बाहर होना पड़ा था. इसी को लेकर युवराज ने पीटरसन के मजे लेने की कोशिश की. हालांकि पीटरसन भी यहां नहीं रूके. उन्होंने लिखा, 'क्या आप जानते हैं कि चैंपियंस लीग क्या है' इस पर युवराज ने जवाब दिया, 'नहीं, मैं नहीं जानता, आप स्पोर्ट्स की सभी जानकारी रखते हैं क्यों न आप पूरी ट्विटर की दूनिया को इसके बारे में बताएं.'
इस पर पीटरसन लिखते हैं, 'यह एक टूर्नामेंट है, जहां चेल्सी खेलती है, मैनचेस्टर यूनाइटेड नहीं. यह वह टूर्नामेंट है, जहां यूरोप की सबसे अच्छी टीमें खेलती हैं.' पीटरसन ने यह बात इसलिए लिखी क्योंकि मैनचेस्टर यूनाइटेड इस बार चैंपियंस लीग के 'राउंड ऑफ-16' में ही बाहर हो गई थी और चेल्सी ने क्वाटर फाइनल तक का सफर तय किया था.
युवराज और पीटरसन की यह जंग यहीं पर खत्म नहीं हुई. यह आगे भी चलती रही. देर तक दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की फेवरेट टीम को कमजोर अपनी-अपनी फेवरेट टीम को सबसे बेहतर बताते रहे.
यह भी पढ़ें..