Kieron Pollard and Aakash Chopra: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने गुरुवार को एक ट्वीट किया, जिसमें वह आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को तंज मारते नजर आ रहे थे. उन्होंने कुछ ही देर में यह ट्वीट डिलीट भी कर दिया लेकिन अब इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस ट्वीट में पोलार्ड ने आकाश चोपड़ा को टैग करते हुए लिखा था, 'उम्मीद है आपका फैन बेस और फॉलोअर्स बढ़ गए होंगे. इसे चलने दें.' पोलार्ड के इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर यही आशय निकाला जा रहा है कि आकाश चोपड़ा अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कुछ भी बोलते हैं, इसीलिए पोलार्ड ने यह बात लिखी है.


पोलार्ड ने अपने ट्वीट में यह बात क्यों कही? यह जानने के लिए थोड़ा पीछे चलना होगा. दरअसल, आकाश चोपड़ा अपने यू-ट्यूब चैनल पर अक्सर मैचों और खिलाड़ियों का एनालिसिस करते नजर आते हैं. IPL 2022 के दौरान अपने एनालिसिस में वह मुंबई के लगातार खराब प्रदर्शन पर विंडीज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड को घेरते आए थे. उन्होंने कई मौकों पर मुंबई की हार का जिम्मेदार पोलार्ड को माना था. एक बार तो उन्होंने यह तक कह दिया था कि यह मुंबई इंडियंस के साथ पोलार्ड का आखिरी सीजन हो सकता है. इसी को लेकर पोलार्ड ने ट्वीट के जरिए अपना गुस्सा निकाला.


पोलार्ड के लिए खराब रहा यह सीजन
पोलार्ड के लिए यह सीजन वाकई खराब रहा. वह इस सीजन 11 पारियों में महज 144 रन बना पाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी केवल 107.46 रहा. कई मौकों पर उनसे तेज पारी की उम्मीद थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. पूरे सीजन उनसे ज्यादा गेंदबाजी भी नहीं कराई गई. वह केवल 4 विकेट ले पाए. यही कारण थे कि आकाश चोपड़ा मुंबई के खराब प्रदर्शन के लिए पोलार्ड को जिम्मेदार मान रहे थे.


पॉइंट्स टेबल में आखिरी में रही मुंबई इंडियंस
IPL के इतिहास में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए यह अब तक का सबसे खराब सीजन रहा. मुंबई की टीम ने 14 में से 10 मैच गंवाए. सीजन की शुरुआत में ही वह लगातार 8 मैच हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी. इस सीजन में मुंबई ने कई खिलाड़ियों को आजमाया लेकिन वह जीत की पटरी पर नहीं लौट पाई. आखिरी मैचों में टिम डेविड और डेनियल सेम्स ने जरूर मुंबई को मैच जितवाए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. मुंबई के लिए इस सीजन में सबसे अच्छी बात यह रही कि उन्हें तिलक वर्मा के रूप में एक शानदार बल्लेबाज मिला.


यह भी पढ़ें..


Finalissima 2022: फुटबॉल इतिहास के तीसरे फाइनलिस्सिमा में अर्जेंटीना बना चैंपियन, इटली को 3-0 से हराकर जीता टाइटल


Wriddhiman Saha का करियर खत्म होने के लगाए जा रहे थे कयास, IPL 2022 में दमदार प्रदर्शन से दिया आलोचकों को जवाब