IPL 2023: आईपीएल 2022 को अपना विजेता मिल गया है. फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर पहले ही सीजन में खिताब अपने नाम किया. गुजरात पहले ही सीजन में खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बनी. इस सीजन जहां कुछ युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया. आईपीएल 2022 के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगले सीजन आईपीएल में नजर नहीं आ सकते हैं. इस सीजन इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. इस लिस्ट में कीरोन पोलार्ड, जयदेव उनादकट, अजिंक्य रहाणे, ड्वेन ब्रावो से लेकर विजय शंकर तक शामिल हैं.


कीरोन पोलार्ड
आईपीएल 2022 में कीरोन पोलार्ड ने 11 मुकाबलों में 14.40 की औसत और 107.46 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए. उन्होंने इस सीजन एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा. आईपीएल 2022 में उनका सर्वाधिक स्कोर 25 रन रहा. उन्होंने आईपीएल के बीच सीजन में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. ऐसे में हो सकता है कि वह आईपीएल के अगले सीजन में खेलते हुए नजर न आएं.


जयदेव उनादकट
आईपीएल का 15वां सीजन जयदवे उनादकट के लिए कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने 5 मुकाबलों में 19.67 की औसत और 159.45 के स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए. आईपीएल 2022 में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 19 रन रहा. ऐसे में इस बात की संभावना है कि वह अगले सीजन आईपीएल न खेलते नजर आएं.


अजिंक्य रहाणे
कोलकाता नाइटराइडर्स के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस सीजन अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने 7 मुकाबलों में 19.00 की औसत और 103.90 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए. रहाणे ने आईपीएल 2022 में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा. इस सीजन उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रन रहा. ऐसे में आईपीएल 2023 में रहाणे नहीं खेलते हुए नजर आ सकते हैं.


ड्वेन ब्रावो
ब्रावो ने आईपीएल 2022 के 10 मैच की 6 पारियों में 11.50 की औसत और 95.83 के स्ट्राइक रेट से 23 रन बनाए. वहीं उन्होंने इस सीजन गेंद से कुछ अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 10 मुकाबलों में 18.68 की औसत और 8.70 की इकॉनमी से 16 विकेट अपने नाम किए. 20/3 आईपीएल 2022 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. अगले सीजन ब्रावो आईपीएल में नहीं खेलते नजर आ सकते हैं.


विजय शंकर
गुजरात टाइटंस ने इस सीजन विजय शंकर को मेगा ऑक्शन में खरीदा था. लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने आईपीएल 2022 के 4 मुकाबलों में 4.75 की औसत और 54.28 के स्ट्राइक रेट से मात्र 19 रन बनाए. ऐसे में वह अगले सीजन आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आ सकते हैं.


ये भी पढ़ें...


'दुनिया क्या सोचती है ये मायने नहीं रखता', फाइनल में राजस्थान की हार पर इमोशनल हुए Riyan Parag


पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली ने उमरान मलिक को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा