IPL 2024: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में 5-5 बार की चैंपियन रही हैं, इसलिए उनकी भिड़ंत को लेकर लोगों के अंदर बहुत उत्साह था. CSK ने इस मैच को 20 रन से जीता है, लेकिन मैच के दौरान कीरोन पोलार्ड की एक मैच ऑफिशियल के साथ बहस हो गई थी. इस मामले की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. पोलार्ड, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच हैं, उनके साथ MI के हेड कोच मार्क बाउचर और टीम के तूफानी बल्लेबाज टिम डेविड भी ऑफिशियल के साथ बहस करते हुए दिखाई दिए. चूंकि आईपीएल 2024 में अंपायरों द्वारा लिए गए खराब फैसले चर्चा का विषय बने हुए हैं, इसलिए पोलार्ड और बाउचर की ये बहस बड़े विवाद का कारण बन गई है.


ये विवाद मुंबई इंडियंस की पारी के 15वें ओवर के दौरान शुरू हुआ. 15वें ओवर में शार्दूल ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे. इसी ओवर में ऑफ स्टम्प के बाहर फेंकी गेंद को वाइड समझते हुए DRS लिया था, जिस पर हार्दिक पांड्या ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की थी. मगर टीवी अंपायर ने चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसके कारण MI का डग आउट गुस्से से भर गया था. इस फैसले को लेकर एक तरफ कीरोन पोलार्ड ने हाथ से इशारा किया, मार्क बाउचर ने हाथ ऊपर उठाकर पूछा कि ये सब क्या चल रहा है. वहीं टिम डेविड बल्ला हाथ में लेकर कुछ इशारा करते हुए दिखाई दिए.


CSK की 20 रन से हुई जीत


इस मैच में रोहित शर्मा की शतकीय पारी के बावजूद मुंबई इंडियंस 20 रन से हार झेल बैठी. रोहित शर्मा ने इस मैच में 63 गेंद में 105 रन की पारी खेली और आखिरी 2 ओवरों में MI के बल्लेबाजों ने 26 रन भी बटोरे, लेकिन 20 रन से हार को टाल नहीं पाए. ये मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2024 में चौथी हार रही, जिससे उनकी प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं भी कम होती जा रही हैं.


यह भी पढ़ें:


WATCH: अकेले पड़ गए रोहित शर्मा, पूरी टीम ने किया नजरअंदाज; रुला देगा 'हिटमैन' का इमोशनल वीडियो