Kiran More on Hardik Pandya: पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे (Kiran More) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को IPL ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जमकर सराहना की है. उन्होंने पांड्या को '4-डायमेंशनल' क्रिकेटर बताया है. उन्होंने कहा है कि पहले पांड्या 3-डायमेंशनल क्रिकेटर थे यानी वह बैटिंग, बॉलिग और फिल्डिंग सभी अच्छी करते थे लेकिन अब इसमें कप्तानी वाला डायमेंशन भी जुड़ गया है. इसके साथ ही मोरे ने हार्दिक से जुड़ा एक पुराना किस्सा भी सुनाया है. मोरे ने यह किस्सा सुनाते हुए बताया कि हार्दिक की आंखों में शुरू से ही क्रिकेट के लिए भूख थी.
मोरे बताते हैं, 'क्रुणाल ने मेरी अकेडमी जॉइन कर रखी थी और हार्दिक उनके साथ आते रहते थे. वह नेट के पीछे दौड़ लगाते रहते थे और गेंद पकड़ते थे. तब मैंने क्रुणाल को बोला था कि इसे नेट पर लेकर आओ. यही वक्त था जब मैंने उसकी आंखों में क्रिकेट के लिए भूख देखी थी.'
मोरे कहते हैं, 'IPL 2022 में गुजरात टाइटंस ने जिस अंदाज में क्रिकेट खेला वह लाजवाब था. खासकर हार्दिक ने जिस तरह कप्तानी करते हुए ट्रॉफी उठाई वह तारीफ के काबिल था. उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी लाजवाब रहा. यह बिल्कुल आसान नहीं होता है कि आप सीधे जाएं और एक नई टीम को लीड करते हुए चैंपियनशिप जीता दें.'
IPL 2022 के पहले हार्दिक की कप्तानी पर था संदेह
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के पहले गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तान के तौर पर अपने ड्रॉफ्ट में शामिल किया था. इस दौरान हार्दिक की गेंदबाजी फिटनेस और उनकी कप्तानी पर संदेह था. ऐसा इसलिए था क्योंकि लंबे वक्त से हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर रहे थे और सीनियर स्तर पर उन्होंने एक ही बार कप्तानी की थी. लेकिन पांड्या ने इस सीजन में इन सभी संदेहों को दरकिनार करते हुए गुजरात को IPL 2022 चैंपियन बना दिया.
यह भी पढ़ें..