(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WPL 2023: किरण नवगिरे को नहीं मिला स्पॉन्सर तो एमएस धोनी का नाम बल्ले पर लिखकर बैटिंग करने उतरीं, खेली तूफानी पारी
Kiran Navagire: वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स की किरण नवगिरे ने गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 43 गेंदों में 53 रन बनाए. बहरहाल, इस खिलाड़ी की बैट का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Kiran Navagire Viral: रविवार को वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जाएंट्स को तीन विकेट से हरा दिया. यूपी वारियर्स के लिए ग्रेस हैरिस ने 26 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली. इससे पहले किरण नवगिरे ने 43 गेंदों में 53 रन बनाए. बहरहाल, अब किरण नवगिरे ने खेल के अलावा बल्ले की वजह से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा. दरअसल, किरण नवगिरे को कोई स्पॉन्सर नहीं मिला तो वह अपने आदर्श महेंद्र सिंह धोनी का शॉर्ट फॉर्म में नाम एमएसडी (MSD) लिख कर बल्लेबाजी करने उतरी. इसके अलावा उन्होंने अपनी जर्सी पर नंबर-7 लिखा. पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी नंबर-7 की जर्सी के लिए मशहूर हैं.
बेहद गरीब परिवार से तालुक्क रखती हैं किरण
किरण नवगिरे की बात करें तो वह बेहद गरीब परिवार से तालुक्क रखती हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस खिलाड़ी ने महज क्रिकेट में नहीं बल्कि एथलेटिक्स में भी सैकड़ों मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. 27 वर्षीय किरण का जन्म महाराष्ट्र के सोलापुर में हुआ था, हालांकि वह घरेलू क्रिकेट में नगालैंड के लिए खेलती हैं. इसके अलावा वह भारत के लिए 6 टी20 मैच खेल चुकी हैं. किरण के पिता किसान और मां हाउस वाइफ हैं, उनके दो भाई है. रविवार को जब किरण वीमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स के खिलाफ बल्लेबाजी कर रही थीं, तो उस वक्त उनके माता-पिता मोबाइल पर मैच देख रहे थे.
Parents of Kiran Navgire watching match on Phone. #MsDhoni #UPWvsGG #GraceHarris #WomensIPL #UPWarriorz #GujaratGiants pic.twitter.com/PwtoEYMr3H
— ADITYA RAJPUT (@adityar4jput) March 5, 2023
ऐसा रहा है किरण का करियर
किरण नवगिरे के करियर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 6 इंटरनेशनल टी20 मैचों के अलावा विमेंस टी20 चैलेंज भी खेल चुकी हैं. विमेंस टी20 चैलेंज में वह वेलोसिटी की टीम में थीं. पिछले साल किरण ने इस टूर्नामेंट में ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था, जो कि इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक है. बताते चलें कि रविवार को महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स के सामने गुजरात जाएंट्स की टीम थी. इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जाएंट्स को तीन विकेट से हराया. वहीं, किरण नवगिरे ने 43 गेंदों पर 53 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े.
ये भी पढ़ें-
Cricket Story: एक ऐसा क्रिकेटर जो सिलेक्शन के बाद भी इंजीनियरिंग की डिग्री के लिए 5 साल तक नहीं खेला