Kiran Navgire Velocity vs Trailblazers Women's T20 Challenge 2022: वुमेन्स टी20 चैलेंज 2022 का तीसरा मुकाबला वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 191 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान जेमिमाह रोड्रिगेज ने दमदार अर्धशतक जड़ा. इसके जवाब में वेलोसिटी की टीम बैटिंग कर रही है. वेलोसिटी के लिए किरण नवगीरे ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने इसकी मदद से एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 


किरण ने इस पारी के दौरान महज 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. यह वुमेन्स टी20 चैलेंज का सबसे तेज अर्धशतक है. उनसे पहले यह रिकॉर्ड शेफाली वर्मा के नाम दर्ज था. शेफाली ने इसी सीजन में महज 30 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी. एक अहम बात यह है कि किरण वुमेन्स टी20 चैलेंज में अर्धशतक लगाने वाली पहली अनकैप्ड खिलाड़ी बन गई हैं. किरण की हाफ सेंचुरी की वजह से वेलोसिटी ने 150 रनों का स्कोर पार कर लिया है.


गौरतलब है कि वुमेन्स टी20 चैलेंज 2022 का पहला मैच सुपरनोवा और ट्रेलब्लेजर्स के बीच में खेला गया था. यह मुकाबला सुपरनोवा ने बड़े अंतर से जीता था. टीम ने ट्रेलब्लेजर्स को 49 रनों से हराया था. जबकि दूसरा मैच वेलोसिटी ने 7 विकेट से जीता. इसमें सुपरनोवा को हार का सामना करना पड़ा. तीसरे मुकाबले के बाद फाइनल मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला 28 मई को पुणे में आयोजित होगा.






यह भी पढ़ें : Deepak Chahar Wedding: दीपक चाहर की शादी में साक्षी संग पहुंचेंगे धोनी! विराट-अनुष्का को भी किया गया इनवाइट


IPL 2022: राजस्थान-बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर रवि शास्त्री की भविष्यवाणी, जानें कौन जीत सकता है मैच