IPL 2023, Litton Das, Bangladesh vs Ireland 2nd T20: इंडिया का सबसे बड़ा त्योहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग जल्द ही शुरू होने वाली है. इस साल इस लीग का 16वां सीज़न खेला जाएगा. दुनिया की इस सबसे बड़ी लीग का आगाज़ 31 मार्च से होगा. इससे पहले लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. टीम के सलामी बल्लेबाज़ लिट्टन दास ने 41 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली है.
आईपीएल 2023 की नीलामी में केकेआर ने बांग्लादेश के इस सलामी बल्लेबाज़ को 50 लाख रुपये में खरीदा था. क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि लिट्टन दास आईपीएल के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 में कोलकाता के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास ने आयरलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 में सिर्फ 41 गेंदों में 83 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के निकले. लिट्टन ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उन्होंने महज़ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
टी20 इंटरनेशनल में अब लिट्टन दास बांग्लादेश के लिए सबसे तेज यानी सबसे कम बॉल पर अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. लिट्टन ने मात्र 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे. उन्होंने मोहम्मद अशरफुल का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. अशरफुल ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पहले टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 गेंदों में अर्धशतक बनाया था.
28 साल के लिट्टन दास पिछले साल यह रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए थे, जब उन्होंने भारत के खिलाफ एडिलेड में टी20 विश्व कप मैच में 21 गेंदों में अर्धशतक बनाया था.
लिट्टन दास की तूफानी पारी की बदौलत बांग्लादेश ने चटगांव में खेले गए दूसरे टी20 में 77 रनों से जीत दर्ज की. बारिश की वजह से यह मैच 17-17 ओवर का खेला गया था. बांग्लादेश ने पहले खेलने के बाद 202 रन बनाए. जवाब में आयरिश टीम 17 ओवर में 9 विकेट पर 129 रन ही बना सकी.
यह भी पढ़ें :
Asia Cup 2023: एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान से छीनी!, अब यूएई या कतर में खेला जाएगा टूर्नामेंट