IPL 2023: पांच छक्के जड़ने के बाद रिंकू सिंह ने यश दयाल को भेजा था मैसेज, बल्लेबाज़ ने खुद किया खुलासा
IPL 2023, Rinku Singh: केकेआर के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने खुलासा किया कि उन्होंने पांच छक्के जड़ने के बाद गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ यश दयाल को मैसेज किया था.
Rinku Singh Text To Yash Dayal: कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह पांच छक्के मारने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते रविवार यानी 9 अप्रैल को गुजरात टाइंटस के खिलाफ खेले गए मैच में केकेआर के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. केकेआर को आखिरी ओवर में 29 रनों का दरकार थी और रिंकू सिंह ने गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ यश दयाल पर एक के बाद एक पांच छक्के जड़ दिए थे. अब रिंकू सिंह ने खुलासा किया कि उन्होंने पांच छक्के लगाने के बाद यश दयाल को मैसेज किया था.
रिंकू सिंह ने किया खुलासा
रिंकू सिंह और यश दयाल घरेलू क्रिकेट में एक टीम यूपी से खेलते हैं. दोनों एक दूसरे को काफी अच्छे से जानते हैं, दोनों में काफी अच्छी बॉन्डिंग है. ‘इंडिया टुडे’ को दिए एक इंटरव्यू में रिंकू सिंह ने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने मैच के बाद यश को मैसेज किया था. रिंकू ने कहा, “मैंने मैच के बाद यश को ये कहते हुए मैसेज किया कि क्रिकेट में ऐसा होता है, तुमने पिछले साल बहुत अच्छा किया था, मैंने बस उसे थोड़ा प्रेरित करने की कोशिश की.”
बता दें कि इससे पहले खुद कोलकाता की फ्रेंचाइज़ी की ओर से यश दयाल के लिए एक दिल छूल लेने वाला पोस्ट किया गया था. केकेआर की ओर से पोस्ट में लिखा गया था, “उठो, लड़के. ऑफिस में सिर्फ एक मुश्किल दिन, क्रिकेट के बेस्ट खिलाड़ियों के साथ होता है. आप एक चैंपियन हैं, यश, और आप मजबूत वापसी करेंगे.”
Chin up, lad. Just a hard day at the office, happens to the best of players in cricket. You’re a champion, Yash, and you’re gonna come back strong 💜🫂@gujarat_titans pic.twitter.com/M0aOQEtlsx
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 9, 2023
इस तरह बरसाए थे पांच छक्के
गौरतलब है कि रिंकू सिंह ने जिन पांच गेंदों पर 5 छक्के लगाए थे. उसमें से शुरुआत की तीन गेंदें फुलटॉस थी, जिन्हें रिंकू ने बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया था. इसके बाद, गुजरात के गेंदबाज़ ने आखिरी की दो गेंदें स्लोअर फेंकी थीं. इन गेंदों को भी अच्छे से पढ़कर रिंकू सिंह ने स्टैंड्स में भेज दिया था.
ये भी पढ़ें...
CSK vs RR: आज चेन्नई और राजस्थान में किसी होगी जीत? मैच से पहले यहां मिलेगा जवाब