IPL 2024: सुनील नरेन और फिल साल्ट ऑरेंज कैप के करीब पहुंचे, 17 विकेट के बाद हर्षल पटेल को नहीं मिली पर्पल कैप
IPL 2024: सुनील नरेन समेत कोलकाता नाइट राइडर्स के 2 बल्लेबाज ऑरेंज कैप पाने के करीब आ गए हैं. वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने के बाद भी हर्षल पटेल जानिए क्यों पर्पल कैप हासिल नहीं कर पाए.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स प्वाइंट्स टेबल में अच्छा कर रही है. KKR टेबल में अच्छा इसलिए कर पाई है क्योंकि टीम के खिलाड़ी नियमित रूप से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का मैच हुआ, जिसके कारण ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में उथल-पुथल मच गई है. सुनील नरेन एक गेंदबाज होते हुए भी ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर पहुंचने के करीब आ गए हैं. ऑरेंज कैप फिलहाल विराट कोहली के पास है, जो अभी तक 542 रन बना चुके हैं. वहीं पंजाब का एक गेंदबाज IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के बाद भी पर्पल कैप को हाथ नहीं लगा सका.
KKR के 2 बल्लेबाज ऑरेंज कैप की रेस में
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन अब तक 11 मैचों में करीब 42 की औसत से 461 रन बना चुके हैं. नरेन इस सीजन KKR के लिए ओपनिंग कर रहे हैं और उन्होंने सीजन में कुल मिलाकर 183.6 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. यही नहीं नरेन ने इस सीजन 1 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. नरेन अभी ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर विराजमान हैं. सुनील नरेन के अलावा फिल साल्ट IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. साल्ट अब तक सीजन में खेले 11 मैचों में 429 रन ठोक चुके हैं. साल्ट इस सीजन 4 फिफ्टी लगा चुके हैं. उनके और नरेन के चलने से KKR की सलामी बल्लेबाजी विपक्षी टीमों पर भारी पड़ती आई है.
हर्षल पटेल को नहीं मिली पर्पल कैप
पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल IPL 2024 में काफी महंगे साबित हुए हैं, लेकिन विकेट चटकाने के मामले में वो संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं. पर्पल कैप की रेस में अभी जसप्रीत बुमराह 17 विकेट लेकर सबसे आगे चल रहे हैं, लेकिन हर्षल पटेल के भी उनके इतने ही विकेट हो गए हैं. वो CSK के खिलाफ मैच में 3 विकेट लेने के साथ ही संयुक्त रूप से पर्पल कैप की रेस में टॉप पर आ गए हैं. मगर इकॉनमी रेट समेत कुल आंकड़ों को मिलाकर देखा जाए तो वो बुमराह के बाद दूसरा नंबर पर मौजूद हैं. यही कारण है कि सबसे ज्यादा विकेट लेने के बाद भी उन्हें पर्पल कैप नहीं दी गई.