IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने से पहले ऑक्शन में बहुत बड़ा दांव खेला था. KKR फ्रैंचाइज़ी ने मिचेल स्टार्क पर 24.74 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया था. चूंकि स्टार्क 2015 के बाद आईपीएल में वापसी कर रहे थे, इसलिए KKR मैनेजमेंट के फैसले का जमकर उपहास किया गया. चूंकि गौतम गंभीर ने कोलकाता की टीम में मेंटर के तौर पर वापसी की थी, इसलिए एक ही खिलाड़ी पर करोड़ों की रकम लुटाने पर उनका भी खूब मजाक बनाया गया.
मिचेल स्टार्क ने सीजन के पहले 2 मैचों में 8 ओवर गेंदबाजी की, जिनमें उन्होंने 100 रन लुटाए और कोई विकेट भी नहीं लिया. ऐसे में मिचेल स्टार्क और खासतौर पर गौतम गंभीर के फैसले को जमकर ट्रोल किया जा रहा था. यहां तक कि लोगों ने कहा कि KKR मैनेजमेंट ने बेकार फैसला लेकर करीब 25 करोड़ रुपये यूं ही लुटा दिए हैं. मगर बहुत कम लोगों को अंदाजा था कि प्लेऑफ में जाते ही स्टार्क बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटने वाले थे.
प्लेऑफ में कहर बनकर टूटे
मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2024 के लीग स्टेज में 12 मैच खेलते हुए 12 विकेट चटकाए और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 10 से भी ऊपर रहा. मगर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर मैच में उन्होंने ट्रेविस हेड को गोल्डन डक का शिकार बनाया. हेड वही बल्लेबाज हैं, जो पूरे सीजन के दौरान बल्लेबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे. उन्होंने पहले क्वालीफायर में 3 अहम विकेट झटके. वहीं जब फाइनल मैच की बारी आई तब मिचेल स्टार्क ने अभिषेक शर्मा की गिल्लियां बिखेरीं और राहुल त्रिपाठी को भी पवेलियन भेजा. जहां एक समय पर स्टार्क का मजाक उड़ाया जा रहा था, अब केवल 2 प्लेऑफ मुकाबलों में 5 विकेट लेकर वो KKR की चैंपियन टीम के हीरो बनकर उभरे हैं.
यह भी पढ़ें:
WATCH: आंसुओं में डूबी सुहाना, पिता शाहरुख को गले लगाकर खूब रोईं; देखें इमोशनल वीडियो