Shreyas Iyer To Miss IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए श्रेयस अय्यर के रूप में बुरी खबर सामने आई है. स्टार बल्लेबाज़ अपनी बैक इंजरी के चलते आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मिस कर सकते हैं. अय्यर आईपीएल में केकेआर के कप्तान हैं. बैक इंजरी के चलते अय्यर को सर्जरी करवानी पड़ सकती है, जिस वजह से वो करीब 5 महीनों तक क्रिकेट से दूर हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान अय्यर ने बैक पेन की शिकायत की थी. 


डॉक्टर ने दी सर्जरी की सलाह


स्पोर्ट्स तक की रिपोर्टे के मुताबिक, अय्यर को अपनी बैक इंजरी के लिए सर्जरी करवानी पड़ सकती है, जिससे वो लंबे वक़्त तक टीम इंडिया से दूर हो जाएंगे और 7 जून से लंदन के ओवल में खेले जाने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को भी मिस कर सकते हैं. एक सोर्स ने ‘स्पोर्ट्स तक’ से बात करते हुए कहा, “अय्यर मुंबई में डॉक्टर से टच में थे और डॉक्टर से तीसरी मुलाकात पर उन्हें सर्जरी करवाने की सलाह दी गई.” इसके चलते वो आईपीएल और बाकी अहम टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं.


सोर्स ने आगे कहा, “अय्यर लंदन में सर्जरी कराना चाहते हैं लेकिन ऑपरेशन के लिए परामर्श अभी भी चल रहा है क्योंकि बीसीसीआई ने अभी तक ऑपरेशन के स्थान को अंतिम रूप नहीं दिया है. ऐसी संभावना है कि सर्जरी भारत में हो सकती है.”


केकेआर के लिए बढ़ी कप्तानी की मुश्किलें


गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर आईपीएल 2022 में कोलाकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के रूप में दिखाई दिए थे. ऐसे में उनकी जगह आईपीएल के 16वें सीज़न में टीम की कमान कौन संभालेगा, ये देखने वाली बात होगी. पिछले सीज़न में अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने 14 में से 6 मैच जीते थे और 8 गंवाए थे. वहीं, टीम पॉइंट्स टेबल में 12 पॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर रही थी. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: चेपॉक वनडे में केएल राहुल और स्टीव स्मिथ के पास होगा मौका, यह खास उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं दोनों बल्लेबाज