इस नंबर पर बैटिंग करना पसंद करते हैं KKR कप्तान श्रेयस अय्यर, IPL 2022 के आगाज़ से पहले टीम के लिए कही ये बात
कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ में खरीदा था. IPL 2022 में वह टीम को लीड करेंगे.
![इस नंबर पर बैटिंग करना पसंद करते हैं KKR कप्तान श्रेयस अय्यर, IPL 2022 के आगाज़ से पहले टीम के लिए कही ये बात KKR Captain Shreyas Iyer on Batting Position team Mindset Coach Brendon McCullum and Sunil narine इस नंबर पर बैटिंग करना पसंद करते हैं KKR कप्तान श्रेयस अय्यर, IPL 2022 के आगाज़ से पहले टीम के लिए कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/20/810acf933fb4fa83cae1b0e89ee852c4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर नंबर-3 पर बल्लेबाजी करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. हालांकि टीम की जरूरत के हिसाब से वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने को तैयार हैं. यह बात खुद श्रेयस अय्यर ने कही है. KKR के कप्तान बनने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में श्रेयस ने कहा, 'मुझे लगता है कि नंबर-3 ही मेरी बैटिंग पोजीशन है क्योंकि इस क्रम पर मुझे बल्लेबाजी करना पसंद है और मैं लंबे समय से इस क्रम पर बल्लेबाजी करता रहा हूं. हालांकि मैं टीम की जरूरत के हिसाब से कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता हूं. मैं इस मामले में खुद को और एक्सप्लोर करने के लिए तैयार हूं.'
KKR के कप्तान टीम के अन्य खिलाड़ियों से भी फ्लेक्सिबल होने और जिम्मेदारी लेने की उम्मीद रखते हैं. अय्यर कहते हैं, 'अगर कोई दिन आपका है तो आपको जाना होगा और टीम के लिए मैच जीतकर लाना होगा. यह जिम्मेदारी सभी खिलाड़ियों की है कि बिना दूसरे खिलाड़ियों पर निर्भर हुए आप मैच जिताएं.'
श्रेयस अय्यर अपने खेल के तरीके और उनकी टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम के खेलने के तरीके में बहुत समानता पाते हैं. वे कहते हैं कि हम दोनों आक्रामक क्रिकेट खेलने में यकीन रखते हैं. ब्रेंडन मैक्कुलम पर वह कहते हैं, 'वह मैच की पहली गेंद से ही हमेशा आक्रामक और निडर होकर क्रिकेट खेलते हैं. वह हमेशा विरोधी टीम को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश करते हैं. मैं इस तरह के खेल की अपेक्षा अपने हर खिलाड़ी से करता हूं. केकेआर अब तक इसी माइंडसेट से खेलती रही है क्योंकि यह माइंडसेट हमारे कोच से आया है.'
इस दौरान श्रेयस अय्यर ने KKR के रिटेन खिलाड़ी सुनील नरेन पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे हमेशा लगता है कि सुनील नरेन अपने आप में पूरे हैं और अपने ही अंदाज में क्रिकेट खेलते हैं. यही वजह है कि वह KKR की टीम में बेहद घातक साबित होते हैं. वह अपनी गेंदों में जिस तरह की भिन्नताएं लाते हैं वो गजब है. उनके सामने बल्लेबाजी करना आसान नहीं है.'
यह भी पढ़ें..
Watch: फिल्म 'बीस्ट' के गाने पर दो इंदौरियों का ठुमका, वेंकटेश और आवेश ने किया जोरदार डांस
एक-दूजे के हुए ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन, होली के दिन की शादी; सामने आई ये खास तस्वीरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)