Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. कोलकाता नाइट राइडर्स मीर फाउंडेशन के साथ जुडी है और यह संस्था महारष्ट्र और पश्विम बंगाल सरकार को डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए 50 हजार पीपीई सेट देगी. एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और कंपनी के अन्य लोगों ने मिलकर यह दान किया है.
बयान के अनुसार, आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के सहमालिक शाहरुख खान, जूही चावला, गौरी खान और जय मेहता पीएम राहत कोष में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है. टीम ने कहा, "ऐसे में जब हम सब अपने घरों में सुरक्षित हैं तो कई लोग ऐसे भी हैं जो हमारी सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं. उन्हें स्वस्थ रखने के लिए ये हमारी छोटा सा योगदान. एक एकसाथ आकर इस बीमारी से लड़ सकते हैं."
केकेआर के अलावा शाहरुख खान के साथ जुड़ी हुई एक और संस्था महाराष्ट्र में जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाने के लिए आगे आई है. शाहरुख खान ने कहा, ''हालात को देखते हुए हमारी टीम ने मदद के लिए बेहतर तरीका निकालने की कोशिश की है. हम कई सारी पहल लेकर आएं हैं और उम्मीद है कि इससे एक छोटा सा अतंर तो जरूर पैदा होगा.
इसके साथ ही शाहरुख खान ने पीएम और राज्यों के सीएम के काम की सराहना की है. उन्होंने कहा, ''इस बेहद ही मुश्किल वक्त में सच्ची पहल और इंसानियत की जरूरत है. एक साथ हम जरूर इस लड़ाई में जीत हासिल करेंगे.''
विराट कोहली ने किया खुलासा- धोनी और डिविलियर्स के साथ इसलिए पसंद है बल्लेबाजी करना