IPL 2021 Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग के गुरुवार को खेले गए मुकाबले में केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर ली है. केकेआर को प्लेऑफ से पहले एक और बड़ी राहत मिलने जा रही है. केकेआर के मुख्य सलाहकार डेविड हसी ने आंद्रे रसेल के प्लेऑफ तक फिट होने की संभावना जताई है.
प्लेऑफ में केकेआर की टक्कर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद आरसीबी के साथ हो सकती है. हसी ने कहा, ''रसेल का बुधवार को फिटनेस फिट हुआ था और मुझे लगता है कि वह जल्द वापसी करेगा. वह प्लेऑफ में खेलने के लिये कड़ी मेहनत कर रहा है''
दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं जबकि केकेआर ने चौथे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की है. उसने लीग चरण में 14 मैचों में 14 अंक के साथ अपने अभियान का अंत किया तथा उसका रन रेट अन्य टीमों से बेहतर है.
यूएई में बदली टीम की किस्मत
हसी ने स्वीकार किया कि भारतीय चरण में संघर्ष करने के बाद केकेआर का यूएई चरण में भाग्य बदला. उन्होंने कहा, ''टूर्नामेंट के शुरू में हम वैसी क्रिकेट नहीं खेल पाये जैसी खेलना चाहते थे. ऐसे में बीच में कुछ समय मिलना हमारे लिये अच्छा रहा. इससे हम नये सिरे से रणनीति तैयार करने में सफल रहे.''
केकेआर की इस सफलता के लिये उन्होंने मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम को श्रेय दिया. उन्होंने कहा, ''मैकुलम शांत होकर काम करते हैं और उनके पास टीम को आगे बढ़ाने की योजना है. उनका मानना है कि प्रत्येक खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे. वह प्रत्येक को यह अहसास दिलाते हैं कि वह टीम का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं.''
रविवार से आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं. प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर होने की वजह से केकेआर को सीधे एलिमिनेटर मैच खेलना होगा.
Playsoffs से पहले CSK को लगा तगड़ा झटका, Suresh Raina का खेलना तय नहीं