Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन की पहली शतकीय पारी सनराइजर्स हैदराबाद टीम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक के बल्ले से देखने को मिली. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ ब्रूक ने 55 गेंदों में 100 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इसी के साथ अब आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा खेली गई शतकीय पारियों के मामले में कोलकाता की टीम पहले स्थान पर आ गई है.


आईपीएल में अब तक कई शतकीय पारियां देखने को मिली हैं, जिसमें से हैरी ब्रूक के शतक को मिलाकर अब उनके खिलाफ 11 बार किसी बल्लेबाज ने शतकीय पारी खेली है. इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है जिनके खिलाफ 9-9 शतकीय पारियां अब तक देखने को मिल चुकी हैं.


हैरी ब्रूक अब पीएसएल के साथ आईपीएल में भी शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने


24 साल के इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को लेकर पिछले 1 साल में सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली है. आईपीएल में भी उनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 13 करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर दिए थे. हैरी का बल्ला शुरुआती 3 मुकाबलों में कुछ खास नहीं चला था, जिसके बाद उन्होंने कोलकाता के खिलाफ इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेली.


अब हैरी ब्रूक एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम पर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के साथ-साथ आईपीएल में भी शतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. हैरी ब्रूक ने अभी तक अपने टी20 करियर में 102 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने अब तक 32.81 के औसत से 2461 रन बनाए हैं. हैरी के नाम पर टी20 फॉर्मेट में 2 शतकीय पारियां दर्ज हैं. इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट 146.66 का देखने को मिला है.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: न्यूजीलैंड खिलाड़ियों के IPL में खेलने पर भड़के अब्दुल रज्जाक, पूछा बोर्ड ने इनको NOC कैसे दी?