IPL 2022: KKR को अकेले दम पर जीत दिला सकता है यह धुरधंर खिलाड़ी, श्रेयस अय्यर ने अब तक नहीं दिया मौका
IPL मेगा ऑक्शन 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मोहम्मद नबी को 1 करोड़ में खरीदा था.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL के इस सीजन की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी लेकिन धीरे-धीरे यह टीम प्वाइंट्स टेबल में पिछड़ती जा रही है. KKR अपने पिछले तीनों मुकाबले हार चुकी है. सोमवार रात को हुए मुकाबले में KKR ने राजस्थान रॉयल्स के हाथों बेहद मामूली अंतर से मैच गंवाया. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर क्या अगले मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगे?
KKR की लगातार हारों के बावजूद श्रेयस अय्यर अपनी प्लेइंग इलेवन को बरकरार रख रहे हैं. खासकर चार विदेशी खिलाड़ियों के मामले में अय्यर बदलाव को टाल रहे हैं. फिलहाल पिछले मैचों में हमने देखा है कि KKR की टीम सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस और आरोन फिंच के साथ मैदान में उतर रही है. ये चारों ही खिलाड़ी मैच विजेता खिलाड़ी हैं. ऐसे में श्रेयस इनमें बदलाव नहीं चाहते हैं, जबकि उनके पास बेंच पर एक दमदार ऑलराउंडर खिलाड़ी भी मौजूद हैं.
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी इस बार कोलकाता की स्क्वॉड का हिस्सा हैं. हालांकि उन्हें अब तक प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला है. यह दिग्गज खिलाड़ी टी-20 में कई मौकों पर अकेले दम पर अपनी टीमों को जीताता रहा है. अफगानिस्तान के लिए और अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए इस खिलाड़ी ने कई बार मैच विजेता प्रदर्शन किया है. संभव है कि अगले मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने का मौका भी मिल जाए.
टी-20 में ऐसा रहा है नबी का प्रदर्शन
मोहम्मद नबी 37 साल के हो चुके हैं लेकिन वह एक टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं और टीम में हमेशा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं. अफगानिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने अब तक 87 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 23 की औसत से 1517 रन बनाए हैं. टी-20 में उनका स्ट्राइक रेट गजब का रहा है. वह 142 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं. गेंदबाजी के मामले में भी नबी खासे प्रभावी रहे हैं. वह टी-20 मुकाबलों में 74 विकेट ले चुके हैं. उनका बॉलिंग एवरेज 27.82 और इकनॉमी रेट 7.21 का रहा है.
IPL में ऐसा रहा है नबी का प्रदर्शन
इस अफगान खिलाड़ी ने अब तक 17 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. इनमें उन्होंने 151 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने IPL में 13 विकेट भी चटकाए हैं. IPL में उनका इकनॉमी रेट भी जबरदस्त रहा है. नबी ने केवल 7.14 रन प्रति ओवर की औसत से रन लुटाए हैं.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: जमकर थिरकी पंजाब किंग्स की यह तिकड़ी, युवराज सिंह को पसंद आए रबाडा के मूव्स
लय नहीं पकड़ पा रहे पुजारा, काउंटी क्रिकेट में भी जारी है फ्लॉप प्रदर्शन