IPL 2024: क्वालीफायर मैच से पहले भगवान की शरण में पहुंचे KKR के खिलाड़ी, हैदराबाद से होगी भिड़ंत
KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स प्वाइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर रही, जिसके चलते टीम क्वालीफायर-1 खेलेगी. इस मैच से पहले केकेआर के खिलाड़ियों ने मंदिर में माथा टेका.
KKR Visited Maa Kamakhya Temple: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 में लीग स्टेज की बेस्ट टीम रही. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता ने लीग स्टेज में सबसे ज़्यादा 9 मैच जीते, जिसके साथ टीम टेबल टॉपर बनी. केकेआर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी थी. अब टीम क्वलीफायर-1 सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले केकेआर के कई खिलाड़ियों ने मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया.
केकेआर को सीज़न का आखिरी लीग मैच बीते रविवार (19 मई) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहटी में खेलना था. यह केकेआर के साथ-साथ आईपीएल 2024 का भी आखिरी लीग मैच था, जो बारिश के चलते रद्द हो गया. इस मुकाबले के रद्द हो जाने के बाद और हैदराबाद के खिलाफ क्वालीफायर मैच से पहले केकेआर के कई खिलाड़ी गुवाहटी के 'माँ कामाख्या मंदिर' पहुंचे. मंदिर पहुंचने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त लंबी रही, जिसमें नितीश राणा, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह और वेंकटेश अय्यर सहित कुछ खिलाड़ी शामिल रहे.
Nitish Rana, Harshit Rana, Venkatesh Iyer, Suyash Sharma, Ramandeep Singh visited the Maa Kamakhya Temple. ❤️ pic.twitter.com/08ZEn7PL8k
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 20, 2024
अहमदाबाद में खेला जाएगा कोलकाता और हैदराबाद का क्वालीफायर
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर 21 मई, बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. इस मैच में हारने वाली टीम के लिए फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा. हारने वाली टीम क्वालीफायर-2 खेलकर फाइनल में जगह बना सकेगी.
लीग स्टेज में ऐसा रहा केकेआर का प्रदर्शन
कोलकाता ने लीग स्टेज में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहला मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. केकेआर ने 14 लीग मैचों में से 9 में जीत दर्ज की और 3 गंवाए. इसके अलावा टीम के दो मुकाबले बारिश के भेंट चढ़े और बेनतीजा रहे. 13 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ और 21 मई राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला जाने वाला केकेआर का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. टीम ने तीन मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ गंवाए.
ये भी पढ़ें...