KKR vs SRH: केकेआर के लिए हर मैच है करो या मरो की लड़ाई, ऐसे संभव हो सकती है प्लेऑफ में जगह
KKR vs SRH: IPL में आज (14 मई) कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से है.
IPL Playoffs: IPL 2022 में प्लेऑफ की जंग दिलचस्प हो चुकी है. अब तक एकमात्र गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में जगह पक्की की है. मुंबई और चेन्नई की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में अब प्लेऑफ की बाकी तीन जगह के लिए सात टीमों के बीच मुकाबला है. इन टीमों में कोलकाता की टीम भी शामिल है.
कोलकाता की टीम 12 मैचों में से 7 मैच गंवाकर पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर है. प्लेऑफ की दौड़ में शामिल सभी टीमों में वह सबसे पीछे है. अगर कोलकाता को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे अपने बाकी दो मुकाबले तो हर हाल में बड़े अंतर से जीतने ही होंगे, साथ ही उसे अन्य मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा. KKR कैसे प्लेऑफ में जगह बना सकती है, यहां समझें..
- KKR अपने बचे हुए दोनों मुकाबले SRH और LSG से जीते. KKR को यह मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे ताकि उसका नेट रन रेट बेहतर हो सके.
- RCB अपना अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस से हार जाए. ऐसे में RCB की इस सीजन में कुल जीत 7 तक ही सीमित रह जाएंगी.
- दिल्ली कैपिटल्स अपने बचे हुए दो में से कम से कम एक मुकाबला जरूर हारे. दिल्ली के यह मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस से होने बाकी हैं.
- पंजाब किंग्स भी अपने बाकी दो में से कम से कम एक मुकाबला हार जाए. पंजाब को दिल्ली और हैदराबाद से भिड़ना बाकी है.
- सनराइजर्स हैदराबाद अपने बाकी तीन में से कम से कम एक मुकाबला हार जाए. यानी SRH आज का मैच KKR से हर हाल में हार जाए.
अगर ऊपर लिखे समीकरण बनते हैं तो कोलकाता की टीम गुजरात, लखनऊ और राजस्थान के साथ प्लेऑफ में पहुंच सकती है.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: माइकल वॉन की विराट को सलाह- 10 साल पहले वाले कोहली बनो, जब न शादी हुई थी न बच्चा था
IPL 2022: अंडर-19 वर्ल्ड कप में चमके, IPL में रहे बेरंग, ऐसा रहा इन चार भारतीय सितारों का पहला सीजन