IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग पिछले 16 साल से लगातार क्रिकेट प्रशंसकों का मनोरंजन करता आ रहा है. आज यह क्रिकेट के किसी महाकुंभ की तरह बन चुका है जिसका क्रिकेट प्रेमी प्रत्येक साल बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होते हैं. केवल फैंस ही नहीं बल्कि इस लीग में खेलने वाले क्रिकेटर्स पर भी आईपीएल जा जुनून कम नहीं है. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आमतौर पर पार्टी करने के शौकीन होते हैं और उन्हें बाहर घूमना भी काफी पसंद होता है. इन्हीं में से एक नाम आंद्रे रसेल का भी है, जो अपने ऑल-राउंड प्रदर्शन से विपक्षी टीमों की मुश्किलें बढ़ाते आए हैं. रसेल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में केवल 1 टेस्ट मैच खेला, लेकिन एकदिवसीय मैचों में 56 बार खेलते हुए दिखाई दिए हैं जिनमें उन्होंने 1034 रन बनाने के अलावा 70 विकेट भी लिए.


आंद्रे रसेल का मस्तीखोर अंदाज


आंद्रे रसेल साल 2014 से ही आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते आ रहे हैं. केकेआर के सोशल मीडिया हैंडल पर रसेल से जुड़ा एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें रसेल बहुत मस्तीखोर अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उन्हें भारत के एक एयरपोर्ट पर केकेआर की जर्सी पहने हुए देखा गया. उनका पार्टी करने का अंदाज भी बेहद निराला है और वीडियो में वो अलग-अलग तरह का मुंह बनाकर बहुत मस्तीखोर अंदाज में नजर आ रहे हैं. रसेल को गाना गाना भी पसंद है और कई बार पब्लिक प्लेस में अपने फैंस के लिए भी गाना गाते हुए नजर आए हैं. वहीं उन्हें ड्रेसिंग रूम में भी नाचते और थिरकते देखना कोई नई बात नहीं है.




IPL में शानदार रहा है आंद्रे रसेल का करियर


आईपीएल में अपने पहले 2 सीजन आंद्रे रसेल दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले थे, लेकिन 2014 के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते आए हैं. उन्होंने आईपीएल करियर में 112 मैच खेलते हुए 2,262 रन बनाए हैं और अब तक 10 अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने इतने ही मैचों में 96 विकेट भी चटकाए हैं और यह रिकॉर्ड उन्हें इस लीग के इतिहास के सबसे सफल ऑल-राउंडर खिलाड़ियों में से एक बनाता है.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: विराट कोहली की बोलती बंद कर देता है यह गेंदबाज, इतनी बार किया आउट