Shreyas Iyer Surgery: आईपीएल 2023 का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. इस लीग में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा चुके हैं. वहीं इन्हीं मुकाबलों के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स और टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, केकेआर के नियमित कप्तान और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज आईपीएल के 16वें सीजन से अपनी चोट के कारण बाहर हो गए हैं. वहीं इसके अलावा वह जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. अय्यर के बाहर होने का कारण उनकी पीठ की चोट है, जिसे ठीक करने के लिए उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला किया है.


अय्यर कराएंगे पीठ की सर्जरी        
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ों के अनुसार अपनी पीठ की इंजरी से जूझ रहे श्रेयस अय्यर ने सर्जरी कराने का फैसला किया है. अपनी इसी सर्जरी के कारण वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वह जसप्रीत बुमराह की तरह विदेश में जाकर सर्जरी कराएंगे. वहीं अपनी सर्जरी के बाद उन्हें मैदान पर वापस लौटने में करीब तीन महीने का वक्त लगेगा. इतने वक्त के बाद ही श्रेयस मैदान पर वापसी कर अभ्यास कर पाएंगे.


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगी थी चोट
अपनी पीठ की चोट के कारण भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए थे. इस चोट के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे. श्रेयस की यह चोट दिसंबर महीने में बांग्लादेश दौरे पर सामने आई थी. अब अय्यर अपनी इसी चोट से निजात पाने के लिए सर्जरी कराने का फैसला किया है. आपको बता दें कि अय्यर से पहले भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पीठ की चोट की समस्या से जूझ रहे थे. बुमराह ने हाल ही में अपनी पीठ की सर्जरी कराई है फिलहाल वह सर्जरी के बाद तेजी से रिकवरी कर रहे हैं.     


यह भी पढें:


IPL 2023 में हुई कोरोना की एंट्री, स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की रिपोर्ट आई पॉज़िटिव