IPL Final 2024 KKR vs SRH Stats: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आईपीएल 2024 के फाइनल में आमने-सामने होंगी. फाइनल मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. केकेआर ने पहले क्वालीफायर में हैदराबाद को हराकर ही फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान को हराकर फाइनल में कदम रखा था. अब फाइनल से पहले आइए जानते हैं कुछ बेहद ही दिलचस्प आंकड़े जो दोनों ही टीमों को डरा रहे होंगे.
स्पिन डिपार्टमेंट में कोलकाता ने किया कमाल
कोलकाता के लिए सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने स्पिन डिपार्टमेंट में कमाल किया. केकेआर के दोनों स्पिनर्स ने मिलकर इस सीज़न अब तक 36 विकेट चटका लिए हैं. इसमें वरुण चक्रवर्ती ने 20 और सुनील नरेन ने 16 विकेट झटके हैं. फाइनल मैच चेपॉक में खेला जाना है, जहां स्पिनर्स को मदद मिलती है.
छक्कों में हैदराबाद अव्वल
सीज़न में सनराइजर्स हैदराबाद सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाली टीम है. हैदराबाद ने इस सीज़न ही नहीं बल्कि एक सीज़न में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना दिया है. टीम ने 175 छक्के लगा लिए हैं.
केकेआर के पास सबसे अच्छा बैटिंग औसत और रन रेट
कोलकाता ने इस सीज़न ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की है. सीज़न में टीम ने सबसे ज़्यादा अच्छे औसत और रन रेट से बैटिंग की है. टीम ने 34.5 की औसत और 10.7 के रन रेट से रन बनाए हैं.
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के स्ट्राइक रेट ने बाकी टीमों को किया परेशान
सीज़न में हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मिलकर 227 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. दोनों ही बल्लेबाज़ अगर कुछ देर के लिए भी क्रीज़ पर रुक जाते हैं तो एक बड़े टोटल की नींव रख देते हैं. दोनों बल्लेबाज़ों ने 227 के स्ट्राइक रेट से 689 रन बना लिए हैं.
हेड ने इस सीज़न में अब तक 192.20 के स्ट्राइक रेट और 43.62 की औसत से 567 रन बनाए हैं. इसके अलावा अभिषेक ने 207.76 के स्ट्राइक रेट और 34.43 की औसत से 482 रन स्कोर किए हैं. दोनों ही बल्लेबाज़ पहली गेंद से बाउंड्री लगाने लगते हैं.
ये भी पढ़ें...
अफवाह है हार्दिक और नताशा के तलाक की खबर! चहल और धनश्री के डाइवोर्स की भी फैली थी रूमर