IPL 2023 Playoffs: IPL 2023 में प्लेऑफ की रेस रोमांचक होती जा रही है. अब तक इस सीजन के 53 मुकाबले खेले जा चुके हैं और एक भी टीम न तो प्लेऑफ में पहुंची है और न ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई हैं. एक समय KKR, SRH औप DC 6-6 मैच गंवा चुकी थी और इन पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था लेकिन यह टीमें अभी तक डटी हुई हैं. इन टीमों ने बैक टू बैक मैच जीतते हुए प्लेऑफ में एंट्री की उम्मीद तो बनाए रखी ही हैं, साथ ही बाकी टीमों के लिए आफत भी खड़ी कर दी है.


IPL के इस सीजन में महज गुजरात टाइटंस ऐसी टीम है जो 8 मैच जीतकर प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है और उसकी एंट्री लगभग तय मानी जा सकती है. बाकी टीमों में किसी का भी दावा मजबूत नहीं कहा जा सकता है. CSK को अब तक 11 मैचों में 6 जीत मिली है तो लखनऊ, राजस्थान और पंजाब की टीमें 11-11 मैचों में 5-5 जीत के साथ मैदान में हैं. मुंबई और बैंगलोर भी 5-5 मैच जीत चुकी हैं. बीती रात का मुकाबला जीतकर अब KKR के पास भी 5 जीत हो गई है. वहीं दिल्ली और हैदराबाद के पास 4-4 जीत है. इन दोनों टीमों के पास एक-एक अतिरिक्त मुकाबला भी हाथ में है.


सबसे पहले बाहर होने वाली थी दिल्ली, फिर पिछले 5 में से 4 मैच जीते
दिल्ली कैपिटल्स एक समय इस सीजन के शुरुआती पांच मैच गंवाकर प्लेऑफ की रेस में सबसे पहले बाहर होने वाली टीम बनने के करीब थी. लेकिन इस टीम ने जोरदार वापसी की और अपने पिछले 5 में से 4 मुकाबले जीतकर हर किसी को हैरान कर दिया. इस टीम के अब ज्यादातर खिलाड़ी लय में नजर आ रहे हैं. पिछले मैच में दिल्ली ने जिस एकतरफा अंदाज में RCB को मात दी थी, उस लिहाज से इस टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता. हालांकि दिल्ली को अब भी यहां अपने बचे हुए सारे मुकाबले जीतने होंगे.


पिछले मैच की आखिरी गेंद ने ऐसे जिंदा की SRH की उम्मीद
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस सीजन में हार-जीत का सिलसिला चलता रहा है. 7 मई को हुए मुकाबले में वह लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी लेकिन राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा की नो-बॉल ने इस टीम को संजीवनी दे डाली. सनराइजर्स ने यह मुकाबला जीतते हुए अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों का जिंदा रखा है. SRH को भी प्लेऑफ में एंट्री के लिए बाकी बचे सभी 4 मैच जीतने होंगे.


KKR ने पिछले दोनों मुकाबले जीतकर बरकरार रखी संभावनाएं 
KKR ने जब 29 अप्रैल को इस सीजन का अपना छठा मुकाबला गंवाया था तो कयास लग रहे थे कि अब केकेआर अगले एक-दो मुकाबलों के अंदर-अंदर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी. लेकिन इस टीम ने अपने पिछले दोनों मुकाबले रोमांचक अंदाज में जीते और अब हालत यह है कि यह टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर पहुंच गई है. केकेआर अगर यहां से अपने बाकी बचे तीनों मैच जीत लेती है तो वह भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है. 


यह भी पढ़ें...


DC vs RCB: क्या विराट कोहली की धीमी पारी के कारण हारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर?