KKR vs CSK Key Battles: एमएस धोनी के फैंस आज (23 अप्रैल) होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में यह बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि उनके इस फेवरेट खिलाड़ी का सामना वरुण चक्रवर्ती से हो. दरअसल, KKR के मिस्ट्री स्पिनर कहे जाने वाले वरुण के सामने धोनी का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. उनका बल्ला इस गेंदबाज के सामने पूरी तरह से थम जाता है. ठीक, इसी तरह CSK के नंबर-3 बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी KKR स्पिनर सुनील नरेन के सामने ज्यादा देर नहीं टिक पाते हैं.
1. एमएस धोनी vs वरुण चक्रवर्ती: धोनी और वरुण का आमना-सामना टी20 में चार बार हुआ है. इन चार मैचों में धोनी ने वरुण की 16 गेंदों का सामना किया है और केवल 11 रन बनाए हैं. इस दौरान वह तीन बार वरुण का शिकार बने हैं. यानी वरुण के सामने धोनी का बल्लेबाजी औसत महज 3.66 और स्ट्राइक रेट 68.75 रहा है.
2. अजिंक्य रहाणे vs सुनील नरेन: रहाणे और नरेन 10 टी20 मुकाबलों में आमने-सामने हुए हैं. इनमें रहाणे ने नरेन की 56 गेंदों पर 71 रन बनाए हैं. यानी उनका स्ट्राइक रेट 126 रहा है. यहां नरेन ने चार बार रहाणे को पवेलियन भेजा है. इस तरह रहाणे का नरेन के खिलाफ बल्लेबाजी औसत महज 17.75 रहा है.
3. आंद्रे रसेल vs CSK: केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल चेन्नई के खिलाफ खूब चलते हैं. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 10 पारियों में चार अर्धशतक जमाए हैं.
4. अजिंक्य रहाणे vs स्पिन: IPL के इस सीजन में रहाणे खूब ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं लेकिन स्पिन के खिलाफ उनका बल्ला खामोश है. वह इस बार सभी मैचों में स्पिन के खिलाफ ही आउट हुए हैं.
5. चेन्नई की सलामी जोड़ी vs कोलकाता के तेज गेंदबाज: CSK की सलामी जोड़ी डेवॉन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ इस IPL की सबसे बेहतरीन सलामी जोड़ियों में से एक हैं. यह दोनों इस सीजन में खूब रन जड़ रहे हैं. उधर, कोलकाता का तेज गेंदबाजी आक्रमण इस सीजन के सबसे खराब इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी कर रहा है. ऐसे में संभव है कि आज चेन्नई की सलामी जोड़ी के सामने KKR के स्पिनर्स मोर्चा संभालें.
यह भी पढ़ें...
Watch: हेनरिक क्लासेन की इस हरकत पर जड्डू को आया जमकर गुस्सा, कुछ इस अंदाज में निकाली भड़ास