KKR vs CSK IPL Final: फाइनल जीते तो Eoin Morgan के नाम दर्ज होगा ये रिकॉर्ड, इस खास क्लब में हो जाएंगे शामिल
KKR vs CSK IPL 2021 Final: मोर्गन अगर आज IPL खिताब जीत जाते है तो ऐसा करने वाले चौथे ओवरसीज प्लेयर बन जाएंगे. शेन वॉर्न, एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वॉर्नर का नाम पहले से ही इस लिस्ट में शामिल है.
KKR vs CSK IPL 2021 Final: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ट्रॉफी की जंग में आमने सामने होंगे. KKR के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की निगाहें फाइनल में जीत के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करने पर होगी. मोर्गन अगर आज का मैच जीत जाते हैं तो वो IPL में कप्तानों के इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे. टी20 में इंग्लैंड की अगुवाई करने वाले मोर्गन अगर आज चेन्नई के खिलाफ ये मैच जीत जाते हैं तो बतौर कप्तान IPL खिताब जीतने वाले चौथे ओवरसीज प्लेयर (Overseas Player) बन जाएंगे.
IPL के इतिहास की बात करें तो इस क्लब में अब तक तीन ओवरसीज प्लेयर्स शामिल हैं जिन्होंने अपनी अपनी टीम को IPL का खिताब जिताया है. अलबत्ता ये तीनों ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी हैं. इनमें कलाई के जादूगर लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) और मौजूदा समय के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) का नाम शामिल है.
साल 2008 में शेन वॉर्न ने जीता था खिताब
साल 2008 में IPL का पहला सीजन खेला गया था. अंडरडॉग राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने कप्तान शेन वॉर्न की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल में वॉर्न की टीम का मुकाबला एमएस धोनी की कप्तानी वाली और खिताब की प्रबल दावेदार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हुआ था. मुंबई में खेले गए इस फाइनल में शेन वॉर्न ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था. CSK की टीम ने पहले खेलते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 163 रनों के स्कोर खड़ा किया था. टीम के लिए सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली थी, इसके अलावा पार्थिव पटेल ने 33 गेंदों में 38 रन और कप्तान धोनी ने 17 गेंदों में 29 रन स्कोर किये थे. राजस्थान के लिए यूसुफ पठान ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये थे.
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने यूसुफ पठान की शानदार बल्लेबाजी के दम पर ये मुकाबला और पहला आईपीएल खिताब अपने नाम किया. पठान ने 39 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेली. पठान को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
गिलक्रिस्ट ने 2009 में जमाया खिताब पर कब्जा
अपने समय के विस्फोटक ओपनर एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में 2009 में डेक्कन चार्जर्स (Deccan Chargers) की टीम ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी. ये लगातार दूसरा साल था जब किसी ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ने IPL खिताब अपने नाम किया था. इस साल ये टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में खेला गया था. जोहानसबर्ग (Johannesburg) में खेले गए फाइनल में डेकन चार्जर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को छह रनों से मात दी थी.
डेविड वॉर्नर की अगुवाई में हैदराबाद बना चैंपियन
साल 2016 का IPL सीजन डेविड वॉर्नर के असाधारण प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. टूर्नामेंट में 848 रन बनाने वाले वॉर्नर ने अपनी चतुराई भरी कप्तानी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrises Hyderabad) की टीम को चैंपियन बनाया था. फाइनल में वॉर्नर की टीम ने पहले खेलते हुए 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद टीम ने RCB की पारी को 200 रनों पर समेट 8 रनों से जीत दर्ज कर, खिताब पर कब्जा जमाया था. बेन कटिंग (Ben Cutting) को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन (15 गेंदों पर 39 रन और दो विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.
अगर मोर्गन आज IPL फाइनल जीत जाते हैं तो वो भी ओवरसीज कप्तानों के इस खास क्लब में शामिल हो जाएंगे. बाकी के 10 IPL खिताबों की बात करें तो ये सभी भारतीय खिलाड़ियों ने जीते हैं. इनमें से पांच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए, 3 एमएस धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए और दो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए जीते हैं.
यह भी पढ़ें