KKR vs CSK: चेन्नई ने एकतरफा मुकाबले में कोलकाता को 49 रनों से हराया, रहाणे-तीक्षणा का शानदार प्रदर्शन
KKR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा मुकाबले में 49 रनों से हराया. चेन्नई के लिए महेश तीक्षणा ने 2 विकेट झटके.
चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हराया. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 235 रन बनाए. इसके जवाब में केकेआर के खिलाड़ी 186 रन ही बना सके. चेन्नई के लिए अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 71 रन बनाए. शिवम दुबे और डेवोन कॉनवे ने भी अर्धशतक लगाया. टीम के लिए तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा ने 2-2 विकेट लिए. आकाश सिंह, मोईन अली, जडेजा और पथिराना ने 1-1 विकेट लिया.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
रिंकू सिंह ने अर्धशतक पूरा किया. वे 30 गेंदों में 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. केकेआर ने 19.3 ओवरों में 186 रन बनाए.
कोलकाता ने 19 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 180 रन बनाए. अब मैच पूरी तरह से चेन्नई के पक्ष में है. केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 56 रनों की जरूरत है. रिंकू सिंह 47 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कोलकाता का 8वां विकेट गिरा. उमेश यादव महज 4 रन बनाकर कैच आउट हुए. वे महेश तीक्षणा की गेंद का शिकार बने. केकेआर ने 18.3 ओवरों में 180 रन बनाए हैं.
कोलकाता का 7वां विकेट गिरा. डेविड वीज महज 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ग्राउंड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था. लेकिन धोनी ने डीआरएस लिया, जिसमें वे आउट करार दिए गए. कोलकाता ने 17.3 ओवरों में 171 रन बनाए हैं. रिंकू सिंह 44 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स का छठा विकेट गिरा. आंद्रे रसेल 9 रन बनाकर आउट हुए. पथिराना ने शिकार बनाया. कोलकाता ने 16.4 ओवरों में 162 रन बनाए. अब उसकी यहां से जीत लगभग असंभव है. केकेआर को जीत के लिए 20 गेंदों में 74 रन बनाने होंगे.
कोलकाता ने 16 ओवरों में 156 रन बनाए. टीम 5 विकेट गंवा चुकी है. अब उसे जीत के लिए 24 गेंदों में 80 रनों की जरूरत है. रिंकू सिंह 20 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. आंद्रे रसेल ने 9 रन बनाए हैं. चेन्नई के लिए तीक्षणा, तुषार देशपांडे, जडेजा, मोईन अली और आकाश सिंह 1-1 विकेट ले चुके हैं.
कोलकाता ने 16 ओवरों में 156 रन बनाए. टीम 5 विकेट गंवा चुकी है. अब उसे जीत के लिए 24 गेंदों में 80 रनों की जरूरत है. रिंकू सिंह 20 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. आंद्रे रसेल ने 9 रन बनाए हैं. चेन्नई के लिए तीक्षणा, तुषार देशपांडे, जडेजा, मोईन अली और आकाश सिंह 1-1 विकेट ले चुके हैं.
कोलकाता ने 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 137 रन बनाए. रिंकू सिंह 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. आंद्रे रसेल ने 1 रन बनाया है. टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 99 रनों की जरूरत है.
कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा. जेसन रॉय 26 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके लगाए. रॉय को तीक्षणा ने शिकार बनाया.
कोलकाता ने 14 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 127 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 36 गेंदों में 109 रनों की जरूरत है. जेसन रॉय ने 23 गेंदों में 53 रन बनाए हैं. रिंकू सिंह 15 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
जेसन रॉय ने 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. वे 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. रॉय और रिंकू सिंह के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हुई. कोलकाता ने 13.1 ओवरों में 124 रन बनाए.
कोलकाता ने 12 ओवरों में 109 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 127 रनों की जरूरत है. जेसन रॉय महज 16 गेंदों में 45 रन बना चुके हैं. रिंकू सिंह 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 76 रन बनाए. टीम की जीत बेहद मुश्किल है. कोलकाता को 60 गेंदों में 160 रनों की जरूरत है. जेसन रॉय 21 रन और रिंकू सिंह 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कोलकाता ने 9 ओवरों में 71 रन बनाए. जेसन रॉय 5 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. रिंकू सिंह 1 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. केकेआर को जीत के लिए 66 गेंदों में 165 रनों की जरूरत है.
कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथा विकेट गिरा. नीतीश राणा 20 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. कोलकाता ने 8.2 ओवरों में 70 रन बनाए.
कोलकाता को बड़ा झटका लगा. वेंकटेश अय्यर 20 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. कोलकाता ने 7.1 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 46 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 77 गेंदों में 190 रनों की जरूरत है. वेंकटेश को मोईन अली ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
कोलकाता को जीत के लिए 84 गेंदों में 198 रनों की जरूरत है. टीम ने 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 38 रन बनाए. वेंकटेश 18 रन और नीतीश 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 37 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
कोलकाता ने 5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 33 रन बनाए. नीतीश राणा 14 रन और वेंकटेश अय्यर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कोलकाता ने 3 ओवरों में 20 रन बनाए. टीम दो विकेट गंवा चुकी है. वेंकटेश अय्यर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. नीतीश राणा 6 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 के स्कोर पर दूसरा झटका नारायण जगदीशन के रूप में लगा है, जो सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को पहले ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका सुनील नारायण के रूप में लगा है, जो बिना खाता खोले आकाश सिंह की गेंद पर बोल्ड हो गए.
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 235 रन बनाए. कोलकाता को जीत के लिए 236 रनों की जरूरत होगी. अजिंक्य रहाणे ने तूफानी बैटिंग करते हुए नाबाद 71 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए. शिवम दुबे ने 21 गेंदों में 50 रन बनाए. कॉनवे ने 56 रनों का योगदान दिया. कोलकाता के लिए कुलवंत ने 2 विकेट लिए. सुयश और वरुण ने एक-एक विकेट लिया. इनिंग्स ब्रेक.
चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट गिरा. रवींद्र जडेजा खतरनाक पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 8 गेंदों का सामना करते हुए 18 रन बनाए. जडेजा की इस पारी में 2 छक्के शामिल रहे. चेन्नई ने 19.4 ओवरों में 232 रन बना लिए हैं.
चेन्नई के लिए अजिंक्य रहाणे ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने 29 गेंदों में 71 रन बनाए हैं. चेन्नई ने 19 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 218 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा. शिवम दुबे 21 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने दो चौके और 5 छक्के लगाए. शिवम को कुलवंत ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. चेन्नई ने 17.3 ओवरों में 194 रन बनाए.
अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगाए. रहाणे 51 रन और शिवम 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 194 रन पहुंच गया है.
चेन्नई ने 16 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 168 रन बनाए. शिवम दुबे 16 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके लगाए हैं. अजिंक्य रहाणे 20 गेंदों में 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. रहाणे भी 2 छक्के लगा चुके हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 160 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे 19 गेंदों में 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिवम दुबे 11 गेंदों में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 145 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे 18 गेंदों में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिवम दुबे ने 6 गेंदों में 18 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा. डेवोन कॉनवे 40 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने शिकार बनाया. टीम के लिए रहाणे के साथ अब शिवम दुबे बैटिंग कर रहे हैं. चेन्नई 110 रन बना लिए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 109 रन बनाए. कॉनवे ने 39 गेंदों में 56 रन बनाए हैं. अजिंक्य रहाणे 13 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है. केकेआर के लिए एक मात्र विकेट सुयश शर्मा ने लिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवोन कॉनवे ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगाया. उन्होंने 34 गेंदों में 50 रन बनाए हैं. कॉनवे 3 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. चेन्नई ने 10 ओवरों में 94 रन बनाए हैं. अजिंक्य रहाणे 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चेन्नई ने 8 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 79 रन बनाए. कॉनवे 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. रहाणे ने 5 रन बनाए हैं. कोलकाता के लिए एक मात्र विकेट सुयश शर्मा ने लिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा. ऋतुराज गायकवाड़ 20 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. चेन्नई ने 7.3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 73 रन बनाए.
ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. इसके साथ ही टीम का स्कोर भी 50 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 6 ओवरों में 59 रन बना लिए हैं. गायकवाड़ 14 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. कॉनवे ने 22 गेंदों में 36 रन बनाए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 ओवरों में 45 रन बनाए. डेवोन कॉनवे 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 45 रनों की साझेदारी हुई है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 ओवरों में 22 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. कॉनवे 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोलकाता के लिए उमेश ने 2 ओवरों में 13 रन दिए हैं. टीम को विकेट की तलाश है.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने आए. इस दौरान टीम ने पहले ओवर में 5 रन बनाए. कॉनवे अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं. कोलकाता के लिए उमेश यादव ने पहला ओवर फेंका.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: एन जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतरेंगे.
कोलकाता और चेन्नई के बीच यह मैच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इसके लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
नमस्कार. कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 33वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
KKR vs CSK Score Update IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 33वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. चेन्नई मजबूत स्थिति में है. उसने 6 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि कोलकाता ने 6 में से सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं. लेकिन इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे सकती है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है.
कोलकाता पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है. उसने 6 मैच खेलते हुए 2 में जीत दर्ज की है. जबकि 4 मुकाबलों में हार का सामना किया. कोलकाता ने पिछले 3 मैचों में लगातार हार का सामना किया है. उसे हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली ने हराया है. लेकिन इस मुकाबले को वह होम ग्राउंड पर खेलेगी. लिहाजा हर हाल में जीत हासिल कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहिए. इस मैच के लिए केकेआर प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर है. उसने 6 मैच खेलते हुए 4 में जीत दर्ज की है. सीएसके ने अपने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की. उसने आरसीबी को 8 रनों से हराया. इसके बाद हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी. हालांकि उसके लिए केकेआर को ईडन गार्डन्स में हराना आसान नहीं होगा. चेन्नई को इसके लिए मशक्कत करनी पड़ सकती है. सीएसके संभवत: प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगी. उसने लगातार दो मैचों में जीत हासिल की है.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
कोलकाता नाइट राइडर्स: जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर / सुयश शर्मा, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू/मतीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -