KKR vs DC IPL 2020: कोलकाता ने दिल्ली को 59 रनों से दी करारी शिकस्त, वरुण चक्रवर्ती ने चटकाए 5 विकेट
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 194 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर मेें 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी. कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए.
LIVE
Background
KKR vs DC IPL 2020: आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए इससे पहले मैच में दिल्ली को जीत मिली थी. इन दोनों के पिछले मैचों की बात की जाए, तो कोलकाता को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने हराया था और दिल्ली को किंग्स इलेवन पंजाब ने हराया था.
दिल्ली के लिए यह हार नई थी क्योंकि इस सीजन दिल्ली की टीम जिस तरह की फॉर्म में है वह अधिकतर मैच जीतती आई है. उसकी बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और फील्डिंग सभी फॉर्म में हैं. तीनों एक दूसरे का अच्छे से साथ दे रहे हैं. शिखर धवन ने पिछले मैच में शतक जमाया था. वह लीग के इतिहास में लगातार दो शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने. दिल्ली और धवन दोनों ही उम्मीद करेंगे कि यह आंकड़ा लगातार तीन शतक का हो। कप्तान श्रेयस अय्यर भी फॉर्म में हैं.
गेंदबाजी में भी दिल्ली की टीम बेहतरीन कर रही है. पिछले मैच में एनरिक नॉर्खिया के स्थान पर डेनियल सैम्स को मौका दिया गया था और वह प्रभावी रहे. इस मैच में नार्खिया खेलेंगे या नहीं, यह पता नहीं हैं, दिल्ली ने उन्हें बाहर रखने के संदर्भ में जानकारी नहीं थी कि वह चोट के कारण बाहर हैं या उन्हें आराम दिया गया है.
वहीं जहां तक कोलकाता की बात है, तो आंद्रे रसेल की चोट उसके लिए चिंताजनक है. वह पिछले मैच में नहीं खेले थे. सुनील नरेन को भी टीम में मौका नहीं मिला था. दिल्ली के खिलाफ अगर यह दोनों खिलाड़ी खेलते हैं तो कप्तान इयोन मोर्गन को बाकी तीन विदेशी खिलाड़ियों के चयन के लिए दिमाग खपाना पड़ेगा. रसेल चोटिल रहते हैं तो मोर्गन को ज्यादा पेरशानी नहीं होगी. वह अगर नरेन को खेलाना चाहते हैं तो फिर पिछले मैच में खेलने वाले टॉम बेंटन को बाहर जाना होगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, पी कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, , ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोयनिस, कगिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे