- हिंदी न्यूज़
-
खेल
-
आईपीएल
KKR vs DC IPL 2020: कोलकाता ने दिल्ली को 59 रनों से दी करारी शिकस्त, वरुण चक्रवर्ती ने चटकाए 5 विकेट
KKR vs DC IPL 2020: कोलकाता ने दिल्ली को 59 रनों से दी करारी शिकस्त, वरुण चक्रवर्ती ने चटकाए 5 विकेट
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 194 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर मेें 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी. कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
24 Oct 2020 07:17 PM
कोलकाता की तरफ से चक्रवर्ती ने 5, पैट कमिंस ने 3 और फर्ग्यूसन ने 1 एक विकेट हासिल किया. दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक 47 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से क्रीज पर बल्लेबाजी करने तुषार देशपांडे आए हैं. दूसरे छोर पर अश्विन हैं. मैच का आखिरी ओवर फर्ग्यूसन कर रहे हैं. आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर देशपांडे 1 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह मैच 59 रनों से जीत लिया.
कोलकाता ने दिल्ली को 59 रनों से दी करारी शिकस्त, वरुण चक्रवर्ती ने चटकाए 5 विकेट
पैट कमिंस अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. आज के मैच में कमिंस 2 विकेट चटकाकर दूसरे सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं. क्रीज पर अश्विन और रबाडा हैं. उन्हें इस ओवर में एक और सफलता मिल गई. कगिसो रबाडा 9 रन बनाकर आउट हो गए. 19 ओवर के बाद स्कोर 132/8
वरुण चक्रवर्ती अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. अब तक वे इस मैच में 5 विकेट हासिल कर चुके हैं. दिल्ली के हाथ से यह मैच पूरी तरह निकल चुका है. 18 ओवर के बाद स्कोर 127/7
अक्षर पटेल के आउट होने के बाद रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी करने आए हैं. हालांकि दिल्ली के लिए यह मैच जीतना लगभग नामुमकिन हो गया है. इस ओवर को पैट कमिंस ने डाला. उन्होंने एक सफल ओवर किया. 17 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 119/7
वरुण चक्रवर्ती अपना चौथा ओवर कर रहे हैं और अब तक वे दिल्ली के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं. वे अब तक मैच में सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं. स्टोइनिस के विकेट के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने कगिसो रबाडा आए हैं. ओवर की पांचवीं गेंद पर अक्षर पटेल भी बोल्ड हो गए. चक्रवर्ती को 5 विकेट मिल चुके हैं. 16 ओवर के बाद स्कोर 112/7
दिल्ली को एक औऱ झटका लग गया है. मार्कस स्टोइनिस 6 रनों के निजी स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती का शिकार हो गए. अब दिल्ली के लिए लक्ष्य बेहद मुश्किल हो गया है. जीत के लिए अब भी 85 रनों की जरूरत है.
दिल्ली की टीम मुश्किल में फंस गई है. क्रीज पर अक्षर पटेल और मार्कस स्टोइनिस हैं. वे रनों की गति को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. 15 ओवर के बाद स्कोर 110/5
वरुण ने अपने पिछले ओवर में भी एक विकेट हासिल किया था. इस मैच में अब तक वे दो विकेट ले चुके हैं. उन्होंने इस ओवर में एक और विकेट हासिल कर लिया. कप्तान श्रेयस अय्यर 47 रन बनाकर आउट हो गए. दिल्ली के अब 5 विकेट गिर चुके हैं. 14 ओवर के बाद स्कोर 99/5
दिल्ली के हाथ से यह मैच लगातार फिसलता जा रहा है. वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर हेटमायर 10 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. दिल्ली के अब 4 विकेट गिर चुके हैं और जीत के लिए 100 रनों की जरूरत है.
गेंदबाजी पर एक बार फिर सुनील नरेन को लगाया गया है. दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. हेटमायर 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 13 ओवर के बाद कैपिटल्स का स्कोर 94/3
पंत के आउट होने के बाद क्रीज पर नए बल्लेबाज शिमरन हेटमायर आए हैं. फिलहाल दिल्ली के लिए लक्ष्य को पाना मुश्किल लग रहा है. वरुण के एक सफल ओवर की समाप्ति. 12 ओवर के बाद स्कोर 81/3
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए वरुन चक्रवर्ती को अटैक पर लगाया गया है. ओवर की दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत 27 रनों के निजी स्कोर पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हो गए. इस तरह दिल्ली का तीसरा विकेट गिर गया.
लॉकी फर्ग्यूसन के इस ओवर में श्रेयस अय्यर ने लगातार दो चौके लगाए. यह ओवर दिल्ली के लिहाज से काफी अच्छा रहा. अय्यर 38 और पंत 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 76/2
अय्यर और पंत ने दिल्ली की पारी को संभाल लिया है. सुनील नरेन ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 6 रन दिए. 10 ओवर के बाद कैपिटल्स का स्कोर 64/2
फर्ग्यूसन अपना दूसरा ओवर डालने आए हैं. उनके ओवर में पंत ने एक चौका लगाया. 9 ओवर के बाद कैपिटल्स का स्कोर 58/2
कोलकाता की तरफ से यह ओवर सुनील नरेन ने किया. उन्होंने अपने ओवर में 7 रन दिए. क्रीज पर अय्यर और पंत टिके हुए हैं. 8 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 51/2
कोलकाता ने अपने स्टार गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को अटैक पर लगाया है. हालांकि ओवर की तीसरी गेंद पर पंत ने चौका लगाया. 7 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 44/2
कमलेश नागरकोटी अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. उनके सामने है श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की जोड़ी. नागरकोटी ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी की. 6 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 36/2
प्रसिध कृष्णा अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं. ओवर की दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने लंबा छक्का लगाया. दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए ओवर में 11 रन बटोरे. 5 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 33/2
कोलकाता ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए कमलेश नागरकोटी को अटैक पर लगाया है. फिलहाल दिल्ली के बल्लेबाज काफी दबाव में हैं. श्रेयस अय्यर ने इस ओवर में दो चौके लगाए. 4 ओवर के बाद स्कोर 21/2
पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को दूसरा झटका दे दिया. अपने पिछले ओवर में कमिंस ने रहाणे को आउट किया था. 3 ओवर के बाद स्कोर 13/2
टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली के 2 विकेट गिर चुके हैं. शिखर धवन 6 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए.
कोलकाता की तरफ से दूसरा ओवर प्रसिध कृष्णा आए हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर शिखर धवन ने चौका लगाकर दिल्ली के स्कोर को आगे बढ़ाया. 2 ओवर के बाद स्कोर 12/1
पैट कमिंस ने पहले ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए रहाणे को पवेलियन भेज दिया. क्रीज पर नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आए हैं. 1 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4/1
195 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली का पहला विकेट गिरा, रहाणे बिना खाता खोले आउट हो गए.
कोलकाता की तरफ से शुभमन गिल ने 9, नितीश राणा ने 81, राहुल त्रिपाठी ने 13, दिनेश कार्तिक ने 3, सुनील नरेन ने 64 और इयोन मोर्गन ने 17 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मार्कस स्टोइनिस, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया ने दो-दो विकेट हासिल किए.
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पारी का आखिरी ओवर मार्कस स्टोइनिस ने किया. इस ओवर में नितीश राणा ने दो चौके लगाए. हालांकि ओवर की पांचवीं गेंद पर नितीश राणा और आखिरी गेंद पर इयोन मोर्गन कैच आउट हो गए. कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए.
पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर राणा 81 रन बनाकर कैच आउट हो गए.
कगिसो रबाडा के आखिरी ओवर में इयोन मोर्गन ने एक छक्का और एक चौका लगाया. राणा 48 गेंदों पर 71 रन बनाकर खेल रहे हैं. 19 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 184/4
सुनील नरेन के आउट होने के बाद क्रीज पर कप्तान इयोन मोर्गन आए हैं. दूसरे छोर पर सेट बल्लेबाज नितीश राणा रन बनाकर खेल रहे हैं. नॉर्खिया की दूसरी गेंद पर मोर्गन ने चौका लगाया. ओवर की आखिरी गेंद पर राणा ने भी चौका जड़ दिया. 18 ओवर के बाद स्कोर 170/4
दिल्ली कैपिटल्स ने कगिसो रबाडा को गेंदबाजी पर लगाया है. उनके ओवर की पहली ही गेंद पर नितीश राणा ने चौका लगाया. हालांकि चौथी गेंद पर सुनील नरेन कैच आउट हो गए. उन्होंने 32 गेंदों पर 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. आखिरी गेंद पर राणा ने चौका लगाया. इस तरह 17 ओवर के बाद स्कोर 161/4
कगिसी रबाडा की गेंद पर सुनील नरेन 64 रन बनाकर कैच आउट हो गए.
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए तुषार देशपांडे को अटैक पर लगाया गया है. उन पर दोनों बल्लेबाजों को रोकने की चुनौती है. ओवर की आखिरी गेंद पर नरेन ने चौका लगा दिया. इस तरह 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 151/3
अश्विन का तीसरा ओवर भी काफी महंगा साबित हुआ. नरेन ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. फिलहाला दोनों बल्लेबाज क्रीज पर अच्छी तरह सेट हो चुके हैं और कोलकाता के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं. 15 ओवर के बाद स्कोर 142/3
मार्कस स्टोइनिस का यह ओवर काफी महंगा साबित हुआ. उनके ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर नरेन ने छक्का और चौका लगाया. आखिरी गेंद पर नितीश राणा ने भी एक चौका जड़ दिया. 14 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 127/3
नरेन और राणा की साझेदारी को तोड़ने के लिए एनरिक नॉर्खिया को गेंदबाजी पर लगाया गया है. नॉर्खिया अब तक इस मैच में दो विकेट चटका चुके हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर नितीश राणा ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. 13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 111/3
अश्विन के इस ओवर में नितीश राणा ने 2 चौके और नरेन ने एक छक्का लगाया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 60 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 12 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 103/3
मार्कस स्टोइनिस के इस ओवर में नितीश राणा और सुनील नरेन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके लगाए. इस तरह राणा 34 रन और नरेन 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 11 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 86/3
तुषार देशपांडे को एक बार फिर गेंदबाजी पर लगाया गया है. उनके ओवर की पहली गेंद पर नरेन ने चौका जड़ दिया. इसके बाद चौथी गेंद पर राणा ने भी एक लंबा छक्का लगाया. ओवर की आखिरी गेंद पर नरेन ने एक और चौका लगाया. 10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 75/3
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए अश्विन को अटैक पर लगाया, लेकिन सुनील नरेन ने उनके ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर रनों की गति को बढ़ा दिया. 9 ओवर के बाद स्कोर 57/3
कोलकाता नाइटराइडर्स के तीन विकेट जल्दी गिरने से बल्लेबाज दबाव में आ गए हैं. कार्तिक के आउट होने के बाद सुनील नरेन बल्लेबाजी करने आए हैं. उनका साथ दूसरे छोर पर नितीश राणा दे रहे हैं. 8 ओवर के बाद स्कोर 44/3
कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरा झटका लग गया है. दिनेश कार्तिक 3 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे.
दिल्ली कैपिटल्स ने मार्कस स्टोइनिस को गेंदबाज पर लगाया है. क्रीज पर कार्तिक और राणा मौजूद हैं. उन्होंने अपने ओवर में महज 5 रन दिए. 7 ओवर के बाद स्कोर 41/2
क्रीज पर नए बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आए हैं. 6 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 36/2
एनरिक नॉर्खिया ने अपने ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी को 13 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इस तरह कोलकाता का दूसरा विकेट गिर गया.
दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए अक्षर पटेल को अटैक पर लगाया है. उन्होंने अपने ओवर में 7 रन दिए. 4 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 29/1
त्रिपाणी और राणा काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस बीच वे रनों की गति को भी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली की तरफ से यह ओवर रबाडा ने किया. 4 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 22/1
गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने राहुल त्रिपाठी आए हैं. दिल्ली की तरफ से तुषार देशपांडे ने अपना दूसरा ओवर किया. राणा ने इस ओवर में एक चौका लगाया. 3 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 16/1
दिल्ली की तरफ से दूसरा ओवर एनरिक नॉर्खिया करने आए हैं. ओवर की पांचवी गेंद पर शुभमन गिल 9 रन बनाकर कैच आउट हो गए. इस तरह कोलकाता को पहला झटका लग गया है. इस तरह 2 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 11/1
कोलकाता की तरफ से शुभमन गिल और नितीश राणा ने पारी की शुरुआत की. दिल्ली की तरफ से पहला ओवर तुषार देशपांडे ने किया. पहले ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 8/0
बैकग्राउंड
KKR vs DC IPL 2020: आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए इससे पहले मैच में दिल्ली को जीत मिली थी. इन दोनों के पिछले मैचों की बात की जाए, तो कोलकाता को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने हराया था और दिल्ली को किंग्स इलेवन पंजाब ने हराया था.
दिल्ली के लिए यह हार नई थी क्योंकि इस सीजन दिल्ली की टीम जिस तरह की फॉर्म में है वह अधिकतर मैच जीतती आई है. उसकी बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और फील्डिंग सभी फॉर्म में हैं. तीनों एक दूसरे का अच्छे से साथ दे रहे हैं. शिखर धवन ने पिछले मैच में शतक जमाया था. वह लीग के इतिहास में लगातार दो शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने. दिल्ली और धवन दोनों ही उम्मीद करेंगे कि यह आंकड़ा लगातार तीन शतक का हो। कप्तान श्रेयस अय्यर भी फॉर्म में हैं.
गेंदबाजी में भी दिल्ली की टीम बेहतरीन कर रही है. पिछले मैच में एनरिक नॉर्खिया के स्थान पर डेनियल सैम्स को मौका दिया गया था और वह प्रभावी रहे. इस मैच में नार्खिया खेलेंगे या नहीं, यह पता नहीं हैं, दिल्ली ने उन्हें बाहर रखने के संदर्भ में जानकारी नहीं थी कि वह चोट के कारण बाहर हैं या उन्हें आराम दिया गया है.
वहीं जहां तक कोलकाता की बात है, तो आंद्रे रसेल की चोट उसके लिए चिंताजनक है. वह पिछले मैच में नहीं खेले थे. सुनील नरेन को भी टीम में मौका नहीं मिला था. दिल्ली के खिलाफ अगर यह दोनों खिलाड़ी खेलते हैं तो कप्तान इयोन मोर्गन को बाकी तीन विदेशी खिलाड़ियों के चयन के लिए दिमाग खपाना पड़ेगा. रसेल चोटिल रहते हैं तो मोर्गन को ज्यादा पेरशानी नहीं होगी. वह अगर नरेन को खेलाना चाहते हैं तो फिर पिछले मैच में खेलने वाले टॉम बेंटन को बाहर जाना होगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, सुनील नरेन, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, पी कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, , ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोयनिस, कगिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे