KKR ने इस खिलाड़ी को दिया डेब्यू का मौका, दिल्ली से मुकेश कुमार बाहर; ऐसी है दोनों की प्लेइंग XI
KKR vs DC Toss Update: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है.
IPL 2024 KKR vs DC Toss And Playing XI Update: आईपीएल 2024 के मैच नंबर 16 में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने हैं. विशाखापटनम के राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. केकेआर ने अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि तीन मैच खेल चुकी दिल्ली कैपिटल्स ने दो मुकाबले गंवाए हैं.
मुकाबले के लिए केकेआर ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स में मुकेश कुमार इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं. केकेआर ने अंगकृष रघुवंशी को डेब्यू का मौका दिया है. मुकेश कुमार को सुमित कुमार ने रिप्लेस किया है.
टॉस के बाद क्या बोले श्रेयस अय्यर?
कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले बैटिंग करेंगे. विकेट बेल्टर जैसा दिख रहा है, पिछले मैच की तुलना में विकेट में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. यह लंबा सफर रहा, पहले दिल्ली और अब केकेआर के साथ, मैं इस बदलाव से कंफर्टेबल हूं. किसी भी दिन कुछ भी हो सकता है, प्रोसेस पर टिके रहना ज़रूरी है. हमारे पास सुनील नरेन हैं जो पहले 6 ओवर में गेंदबाज़ों के पीछे पड़ते हैं. उनकी भूमिका साफ है और बाकी सब जानते हैं कि उनसे क्या उम्मीद है.
टॉस के बाद क्या बोले ऋषभ पंत?
टॉस के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा, "हम भी पहले बैटिंग करते, थोड़ा धीमा हो सकता है. टीम के साथ वापस आना अच्छा है, लेकिन मैं बहुत ज़्यादा आगे नहीं सोच रहा हूं. तेज़ गेंदबाज़ों ने अच्छा काम किया, तेज़ गेंदबाज़, और हम चाहेंगे कि वह फिर ऐसा करें."
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
दिल्ली कैपिटल्ट की प्लेइंग इंलेवन
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख डार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद
ये भी पढ़ें...
KL Rahul: केएल राहुल के लिए शादी नहीं साबित हो रही लकी, एकदम से बुरे दौर ने घेरा