दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 41वां मुकाबला खेला जा रहा है. इसमें कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 147 रनों का लक्ष्य रका है. केकेआर के लिए नीतीश राणा ने तूफानी अर्धशतक जड़ा. वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने उपयोगी पारी खेली. उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने खतरनाक गेंदबाजी की.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर की शुरुआत बहुत खराब रही थी. टीम ने शुरुआती 4 विकेट 35 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे. ओपनर आरोन फिंच 3 और वेंकटेश अय्यर 6 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे. डेब्यू मैच खेल रहे विकेटकीपर बैट्समैन बाबा इंद्रजीत भी कुछ खास नहीं कर सके. वे 8 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. अनुभवी खिलाड़ी सुनील नरेन सस्ते में निपट गए. वे बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे रसेल कुलदीप यादव की गेंद का शिकार बने. वे भी बिना खाता खोले आउट हो गए. रिंकू सिंह ने अच्छी पारी खेली. उन्होंने नीतीश राणा के साथ अच्छी साझेदारी निभाई. रिंकू ने 16 गेंदों में 23 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए. नीतीश ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 3 चौके भी लगाए. इस तरह केकेआर ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए.
दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. उन्होंने 3 ओवरों में महज 14 रन दिए. वहीं चेतन सकारिया ने 3 ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट लिया. अक्षर पटेल ने 4 ओवरों में 28 रन देकर एक विकेट लिया. ललित यादव ने 3 ओवरों में 32 रन दिए. शार्दुल ठाकुर ने 3 ओवरों में 32 रन दिए. मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें : KKR vs DC: फिंच को पहले मिला जीवन दान और अगली ही गेंद पर चेतन सकारिया ने उखाड़ दिए स्टम्स, देखें वीडियो