KKR vs DC: कोलकाता ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया, नितीश राणा ने खेली नाबाद 36 रनों की पारी
IPL 2021 KKR vs DC: आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे चरण में केकेआर ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए दिल्ली को करारी शिकस्त देकर प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है.
LIVE
Background
IPL 2021: आईपीएल (IPL) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच रोमांचक मुकाबला होगा. अब तक दूसरे चरण में दोनों टीमों का प्रदर्शन बढ़िया रहा है. दिल्ली की टीम अब तक 8 मैचों में जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है. दिल्ली के पास 16 अंक हैं. वहीं दूसरी तरफ कोलकाता के केवल 8 अंक हैं और उसे प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अगले सभी मैच जीतने होंगे. वैसे इस चरण में कोलकाता काफी आक्रामक अंदाज में खेल रही है. अब तक उसके अधिकतर खिलाड़ियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है और टीम दिल्ली के खिलाफ भी अपना यही अंदाज जारी रखना चाहेगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्युसन, सुनील नरेन, प्रसिद्ध कृष्णा.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, सैम बिलिंग्स, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, आवेश खान, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल.
दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े (KKR vs DC Head to Head)
कोलकाता और दिल्ली की टीमें आईपीएल में अब तक कुल 27 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं. इनमें से 14 मैचों में कोलकाता ने जीत हासिल की और दिल्ली ने 13 मैच जीते. दोनों ही टीमें हार-जीत के मामले में लगभग बराबर नजर आती हैं. दोनों टीमो जब पिछली बार आमने-सामने आई थीं, तब दिल्ली ने केकेआर को 7 विकेट से हराया था. उस मैच में दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ ने 82 रनों की शानदार पारी खेली थी.
कोलकाता की लगातार चौथी जीत
Match 41. It's all over! Kolkata Knight Riders won by 3 wickets https://t.co/jHZGSZ2Ha8 #KKRvDC #VIVOIPL #IPL2021
— IndianPremierLeague (@IPL) September 28, 2021
कोलकाता ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 128 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में कोलकाता ने 18.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया. कोलकाता की तरफ से नितीश राणा ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल ने 30 और सुनील नरेन ने 21 रनों का योगदान दिया. दिल्ली की तरफ से आवेश खान ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए. एनरिक नॉर्खिया, कैगिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन और ललित यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया.
टिम साउथी हुए आउट, केकेआर को जीत के लिए चाहिए 2 रन
आवेश खान अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. लेकिन अब कोलकाता को जीत के लिए केवल 2 रनों की जरूरत है. आवेश ने इस ओवर में टिम साउथी को 3 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. 18 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 126/7
कोलकाता के 6 विकेट गिरे, नरेन 21 रन बनाकर आउट, अब जीत के लिए चाहिए सिर्फ 6 रन
गेंदबाजी करने एनरिक नॉर्खिया आए हैं. हालांकि कोलकाता इस मैच को जीतने के बेहद करीब है. नॉर्खिया ने इस ओवर में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे सुनील नरेन को 21 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब कोलकाता को जीत के लिए केवल 6 रन चाहिए. 17 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 122/6
कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 9 रन
कैगिसो रबाडा के इस ओवर में कोलकाता का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. रबाडा के इस ओवर में सुनील नरेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया है. नरेन ने इस ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया. 16 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 119/5