KKR vs DC: कोलकाता ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया, नितीश राणा ने खेली नाबाद 36 रनों की पारी

IPL 2021 KKR vs DC: आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे चरण में केकेआर ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए दिल्ली को करारी शिकस्त देकर प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 28 Sep 2021 07:18 PM
कोलकाता की लगातार चौथी जीत

कोलकाता ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 128 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में कोलकाता ने 18.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया. कोलकाता की तरफ से नितीश राणा ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल ने 30 और सुनील नरेन ने 21 रनों का योगदान दिया. दिल्ली की तरफ से आवेश खान ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए. एनरिक नॉर्खिया, कैगिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन और ललित यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया. 

टिम साउथी हुए आउट, केकेआर को जीत के लिए चाहिए 2 रन

आवेश खान अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. लेकिन अब कोलकाता को जीत के लिए केवल 2 रनों की जरूरत है. आवेश ने इस ओवर में टिम साउथी को 3 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. 18 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 126/7

कोलकाता के 6 विकेट गिरे, नरेन 21 रन बनाकर आउट, अब जीत के लिए चाहिए सिर्फ 6 रन

गेंदबाजी करने एनरिक नॉर्खिया आए हैं. हालांकि कोलकाता इस मैच को जीतने के बेहद करीब है. नॉर्खिया ने इस ओवर में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे सुनील नरेन को 21 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब कोलकाता को जीत के लिए केवल 6 रन चाहिए. 17 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 122/6

कोलकाता को जीत के लिए चाहिए 9 रन

कैगिसो रबाडा के इस ओवर में कोलकाता का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. रबाडा के इस ओवर में सुनील नरेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया है. नरेन ने इस ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया. 16 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 119/5

कोलकाता के 5 विकेट गिरे, कार्तिक 12 रन बनाकर आउट

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए आवेश खान को अटैक पर लगाया है. ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने दिनेश कार्तिक को 12 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. कोलकाता की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. अब बल्लेबाजी करने सुनील नरेन आए हैं. दूसरे छोर पर नितीश राणा टिके हुए हैं. 15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 98/5

नितीश राणा ने दो छक्के और दिनेश कार्तिक ने जड़ा चौका, स्कोर 90 के पार

ललित यादव के इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर नितीश राणा ने लगातार दो छक्क जड़ दिए. इसके बाद पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक ने चौका जड़कर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. ललित का यह ओवर काफी महंगा रहा. इस ओवर में 20 रन मिले. 14 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 96/4

कोलकाता का स्कोर 75 के पार, क्रीज पर राणा और कार्तिक

कैगिसो रबाडा अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. पिछले ओवर में उन्होंने शुभमन गिल को आउट किया था. फिलहाल क्रीज पर नितीश राणा और दिनेश कार्तिक मौजूद हैं. इस ओवर से बल्लेबाजों ने 7 रन बटोरे. 13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 76/4

कप्तान इयोन मोर्गन बिना खाता खोले आउट, कोलकाता के 4 विकेट गिरे

रविचंद्रन अश्विन ने इस ओवर में कोलकाता को झटका देते हुए कप्तान इयोन मोर्गन को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी. अब कोलकाता के 4 विकेट गिर चुके हैं. अब बल्लेबाजी करने दिनेश कार्तिक आए हैं. दिल्ली के गेंदबाजों ने मैच में वापसी कर ली है. 12 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 69/4

कैगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी, शुभमन गिल 30 रन बनाकर आउट

कैगिसो रबाडा को अटैक पर लगाया गया है. अपने पहले ओवर में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए शुभमन गिल को 30 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इस ओवर में उन्होंने एक भी रन नहीं दिया. 11 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 67/3 

दिल्ली को विकेट की तलाश

ललित यादव को एक बार फिर गेंदबाजी पर लगाया गया है. पिछले ओवर में इन्होंने एक महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया था. 10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 67/2

कोलकाता को अब जीत के लिए 66 रनों की जरूरत

कोलकाता के बल्लेबाज लगातार अपनी टीम को लक्ष्य की तरफ बढ़ा रहे हैं. अश्विन के इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 8 रन बटोरे. अब कोलकाता को जीत के लिए 66 रनों की जरूरत है. 9 ओवर के बाद केकेआर को स्कोर 62/2

अक्षर के इस ओवर से मिले केवल 2 रन

अक्षर पटेल अपना तीसरा ओवर करने आए हैं. उन्होंने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए केवल 2 रन दिए. कोलकाता की टीम विकेट गिरने के बावजूद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. 8 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 54/2

कोलकाता का स्कोर 50 के पार

रविचंद्रन अश्विन के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए 8 रन बटोरे. शुभमन गिल 26 और नितीश राणा 1 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. 7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 52/1

कोलकाता के दो विकेट गिरे, राहुल त्रिपाठी 9 रन बनाकर आउट

दिल्ली की तरफ से छठवां ओवर आवेश खान ने किया. उन्होंने इस ओवर में राहुल त्रिपाठी को 9 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने नितीश राणा आए हैं. दूसरे छोर पर शुभमन गिल मौजूद हैं. 6 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 44/2

कोलकाता को लगा पहला झटका, वेंकटेश अय्यर 14 रन बनाकर आउट

दिल्ली के कप्तान ने ललित यादव को गेंदबाजी पर लगाया और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए वेंकटेश अय्यर को 14 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. अब बल्लेबाजी करने राहुल त्रिपाठी आए हैं. 5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 36/1

अक्षर पटेल की किफायती गेंदबाजी

एक बार फिर अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आए हैं. उन्होंने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी की. फिलहाल शुभमन गिल 12 और वेंकटेश अय्यर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. 4 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 26/0

अश्विन के इस ओवर से आए 6 रन

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए रविचंद्रन अश्विन को अटैक पर लगाया गया है. हालांकि दोनों बल्लेबाज काफी सावधानी से खेल रहे हैं. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 6 रन बटोरे. 3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 22/0

कोलकाता की अच्छी शुरुआत

दिल्ली की तरफ से दूसरा ओवर अक्षर पटेल ने किया. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए 7 रन बटोरे. कोलकाता को अच्छी शुरुआत मिली है. 2 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 16/0

कोलकाता की तरफ से गिल और अय्यर ने की ओपनिंग

कोलकाता की टीम 128 रनों के टारगेट का पीछा करने मैदान पर उतर चुकी है. टीम की तरफ से शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने पारी की शुरुआत की है. दिल्ली की तरफ से पहला ओवर एनरिक नॉर्खिया ने किया. पहले ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 9 रन बटोरे. 1 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 9/0

कोलकाता के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

कोलकाता के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और दिल्ली को 127 रनों पर ही रोक दिया. लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट हासिल किए. टीम साउथी ने एक विकेट हासिल किया. 

आखिरी ओवर में दिल्ली के 3 विकेट गिरे, कोलकाता को 128 रनों का मिला टारगेट

पारी के आखिरी ओवर में दिल्ली का निराशाजनक प्रदर्शन रहा. टिम साउथी ने इस ओवर में सबसे पहले रविचंद्रन अश्विन को पवेलियन भेजा. उनके बाद कप्तान ऋषभ पंत और आवेश खान रन आउट हो गया. आखिरी ओवर में दिल्ली के 3 विकेट गिरे. निर्धारित 20 ओवर में दिल्ली ने 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए हैं. कप्तान ऋषभ पंत और स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 39-39 रनों का योगदान दिया. शिखर धवन ने 24 रन बनाए. इन तीनों के अलावा दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. 

दिल्ली का स्कोर 120 पर पहुंचा

वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता की तरफ से 19वां ओवर किया. दिल्ली के बल्लेबाजों ने इस ओवर में 10 रन बटोरे. ऋषभ पंत 38 और रविचंद्रन अश्विन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. 19 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 120/6

18 ओवर के बाद स्कोर 110/6

कोलकाता की तरफ से टिम साउथी ने 18वां ओवर किया. उनके इस ओवर में ऋषभ पंत ने एक चौका लगाया. 18 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 110/6

दिल्ली का स्कोर 100 के पार

वरुण चक्रवर्ती ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल 4 रन दिए. दिल्ली की टीम इस वक्त काफी संकट में है और ऋषभ पंत टीम के स्कोर को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. 17 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 102/6

दिल्ली के 6 विकेट गिरे, मुश्किल में फंसी टीम

दिल्ली को एक और बड़ा झटका लगा है. वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल को 0 पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने रविचंद्रन अश्विन आए हैं. दूसरे छोर पर कप्तान ऋषभ पंत टिके हुए हैं. 16 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 98/6

दिल्ली के पांच विकेट गिरे, सुनील नरेन ने ललित यादव को किया एलबीडब्ल्यू आउट

सुनील नरेन ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए ललित यादव को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. इस तरह दिल्ली के 5 विकेट गिर चुके हैं. अब बल्लेबाजी करने अक्षर पटेल आए हैं. नरेन ने इस ओवर में केवल 1 रन दिया और एक बल्लेबाज को आउट किया. 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 89/5

दिल्ली के 4 विकेट गिरे, शिमरन हेटमायर 4 रन बनाकर आउट

वेंकटेश अय्यर के इस ओवर की शुरुआत ऋषभ पंत ने चौका लगाकर की. हालांकि उन्होंने अच्छी वापसी की और ओवर की पांचवीं गेंद पर शिमरन हेटमायर को 4 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. हेटमायर का कैच टिम साउथी ने पकड़ा. अब बल्लेबाजी करने ललित यादव आए हैं. 14 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 88/4

दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा, स्टीव स्मिथ 39 रन बनाकर हुए आउट

लॉकी फर्ग्यूसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने दूसरे ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे स्टीव स्मिथ को 39 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. फर्ग्यूसन अब तक 2 विकेट चटका चुके हैं. स्मिथ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने शिमरन हेटमायर आए हैं. दूसरे छोर पर ऋषभ पंत मौजूद हैं. 13 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 81/3

वेंकटेश अय्यर के ओवर से मिले 4 रन

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए वेंकटेश अय्यर को अटैक पर लगाया गया है. वेंकटेश लगातार बल्ले और गेंद के साथ टीम के लिए योगदान दे रहे हैं. इस ओवर में उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी की और केवल 4 रन दिए. 12 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 77/2

दिल्ली का स्कोर 70 पार

सुनील नरेन का यह ओवर दिल्ली की टीम के लिए अच्छा रहा. ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ ने चौका लगाया. इसके अलावा दोनों बल्लेबाजों ने 5 सिंगल भी बटोरे. स्टीव स्मिथ 37 और 10 रनों के स्कोर पर है. 11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 73/2

स्टीव स्मिथ ने बढ़ाई रनों की रफ्तार, लगातार जड़े 2 चौके

वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में स्टीव स्मिथ ने लगातार दो चौके जड़कर स्कोर 60 के पार पहुंचा दिया. दिल्ली के लिए यह ओवर काफी अच्छा रहा और दोनों बल्लेबाजों ने इसमें 12 रन बटोरे. 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 64/2

दिल्ली का स्कोर 50 के पार, क्रीज पर स्टीव स्मिथ और ऋषभ पंत

सुनील नरेन के इस ओवर में दोनों बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते दिखे. दिल्ली का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है. स्टीव स्मिथ 22 और ऋषभ पंत 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक कोलकाता के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है और बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा है. 9 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 52/2

वरुण चक्रवर्ती ने की किफायती गेंदबाजी

वरुण चक्रवर्ती अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं. उन्होंने पिछले ओवर में किफायती गेंदबाजी की थी. उन्होंने इस ओवर में भी बढ़िया गेंदबाजी की और केवल पांच सिंगल दिए. 8 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 47/2

दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर को सुनील नरेन ने भेजा पवेलियन

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए सुनील नरेन को अटैक पर लगाया गया है. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर को 1 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. दिल्ली के 2 विकेट गिर चुके हैं और अब बल्लेबाजी के लिए कप्तान ऋषभ पंत आए हैं. नरेन ने इस ओवर में केवल 3 रन दिए और 1 विकेट चटकाया. 7 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 42/2

पावरप्ले में दिल्ली ने 1 विकेट खोकर बनाए 39 रन

धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर आए हैं. दूसरे छोर पर स्टीव स्मिथ टिके हुए हैं. गेंदबाजी करने आए वरुण चक्रवर्ती ने इस ओवर में केवल 4 रन दिए. 6 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 39/1

दिल्ली को लगा पहला झटका, शिखर धवन 24 रन बनाकर आउट

कोलकाता ने गेंदबाजी के लिए लॉकी फर्ग्यूसन को लगाया है. कोलकाता की कोशिश है कि जल्द से जल्द दिल्ली का विकेट गिराया जाए, ताकि रनों की रफ्तार कम हो सके. फर्ग्यूसन के ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ ने चौका लगाया. फर्ग्यूसन ने अच्छी वापसी करते हुए ओवर की आखिरी बॉल पर शिखर धवन को 24 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 35/1

टिम साउथी ने की एलबीडब्ल्यू की अपील, रिव्यू भी लिया, लेकिन नहीं मिली सफलता

टिम साउथी अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. ओवर की चौथी गेंद पर शिखर धवन ने चौका लगाया. अगली गेंद पर साउथी ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर ने उंगली नहीं उठाई. इसके बाद कोलकाता ने रिव्यू लिया, लेकिन फाइनल डिसीजन भी नॉट आउट रहा. ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन मिला. 4 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 29/0

शिखर धवन ने जोड़े लगातार दो चौके

संदीप वॉरियर के इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर शिखर धवन ने लगातार दो चौके जड़ दिए. धवन आज अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और लगातार बड़े शॉट लगाने की कोशिश कर रहे हैं. 3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 22/0

दिल्ली की अच्छी शुरुआत, 2 ओवर के बाद स्कोर 12/0

कोलकाता की तरफ से दूसरा ओवर टिम साउथी ने किया. साउथी को आंद्रे रसेल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. ओवर की चौथी गेंद पर शिखर धवन ने चौका लगाकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. 2 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 12/0

स्टीव स्मिथ और शिखर धवन ने की पारी की शुरुआत

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ओपनिंग करने स्टीव स्मिथ और शिखर धवन आए हैं. स्मिथ को पृथ्वी शॉ की जगह पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. कोलकाता की तरफ से पहला ओवर संदीप वॉरियर ने किया. ओवर की पांचवीं गेंद पर धवन ने पारी का पहला चौका लगाया. 1 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 5/0

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

टॉस के बाद यह बोले कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन

टॉस जीतने के बाद केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि विकेट कैसा होगा, लेकिन यह बैटिंग पिच नहीं है और न ही बहुत खराब है. स्कोर सेट करना एक चुनौती हो सकती है, इसलिए हम गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे. हमने दूसरे हाफ में अच्छा क्रिकेट खेला है और हम पॉइंट टेबल में भी ऊपर गए हैं और हम इस प्रदर्शन को जारी रखना चाहते हैं. प्रसिद्ध कृष्णा के स्थान पर संदीप वॉरियर टीम में आये हैं. इसके अलावा आंद्रे रसेल की जगह टिम साउथी को टीम में शामिल किया गया है. 

टॉस के बाद यह बोले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत

टॉस के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा हम वैसे भी पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे. 150-160 के बीच का स्कोर अच्छा होना चाहिए, क्योंकि विकेट धीमा दिख रहा है. पृथ्वी शॉ चोटिल है और स्टीव स्मिथ को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की प्लेइंग इलेवन 

शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, आवेश खान.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेइंग इलेवन 

शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर

कोलकाता ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी की किया फैसला

बैकग्राउंड

IPL 2021: आईपीएल (IPL) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच रोमांचक मुकाबला होगा. अब तक दूसरे चरण में दोनों टीमों का प्रदर्शन बढ़िया रहा है. दिल्ली की टीम अब तक 8 मैचों में जीत दर्ज कर प्‍लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्‍की कर चुकी है. दिल्‍ली के पास 16 अंक हैं. वहीं दूसरी तरफ कोलकाता के केवल 8 अंक हैं और उसे प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अगले सभी मैच जीतने होंगे. वैसे इस चरण में कोलकाता काफी आक्रामक अंदाज में खेल रही है. अब तक उसके अधिकतर खिलाड़ियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है और टीम दिल्ली के खिलाफ भी अपना यही अंदाज जारी रखना चाहेगी. 


कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की संभावित प्लेइंग इलेवन 
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, लॉकी फर्ग्युसन, सुनील नरेन, प्रसिद्ध कृष्णा.


दिल्ली कैपिटल्स (DC) की संभावित प्लेइंग इलेवन 
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, सैम बिलिंग्स, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, आवेश खान, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल. 


दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े (KKR vs DC Head to Head)
कोलकाता और दिल्‍ली की टीमें आईपीएल में अब तक कुल 27 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं. इनमें से 14 मैचों में कोलकाता ने जीत हासिल की और दिल्ली ने 13 मैच जीते. दोनों ही टीमें हार-जीत के मामले में लगभग बराबर नजर आती हैं. दोनों टीमो जब पिछली बार आमने-सामने आई थीं, तब दिल्ली ने केकेआर को 7 विकेट से हराया था. उस मैच में दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ ने 82 रनों की शानदार पारी खेली थी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.