KKR vs DC Live Score: कोलकाता ने दिल्ली कैपिटल्स को चटाई धूल, 7 विकेट से जीता मुकाबला
KKR vs DC: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया है. इस मुकाबले में फिलिप साल्ट ने तूफानी प्रदर्शन किया. उन्होंने 68 रन बनाए.
LIVE
Background
KKR vs DC Score Live Updates: आईपीएल 2024 का 47वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला सोमवार शाम कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम केकेआर ने इस सीजन में 8 मैच खेले हैं और 5 जीते हैं. उसने दिल्ली को पिछले मुकाबले में हरा दिया था. ऋषभ पंत की टीम केकेआर के होम ग्राउंड पर खेलेगी. इस मुकाबले में भी उसे कड़ी चुनौती मिल सकती है.
केकेआर सुनील नरेन और फिलिप साल्ट को ओपनिंग का मौका दे सकती है. नरेन ने बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी अहम भूमिका निभाई है. नरेन बतौर ओपनर विस्फोटक पारियां खेल चुके हैं. वे एक बार फिर से टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं. केकेआर वैभव अरोड़ा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है. वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी के लिए केकेआर के लिए काफी अहम साबित हो सकती है.
दिल्ली ने इस सीजन में 10 मैच खेले हैं और इस दौरान 5 जीते हैं. उसने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. दिल्ली ने मुंबई को 10 रनों से हराया था. उसके लिए जैक फ्रेजर ने विस्फोटक पारी खेली थी. उन्होंने 27 गेंदों में 84 रन बनाए थे. इस दौरान 11 चौके और 6 छक्के लगाए थे. फ्रेजर की यह पारी दिल्ली के लिए काफी अहम रही थी. वे इस मुकाबले में भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं. शाई होप को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. ट्रिस्टन स्टब्स को भी मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है.
कोलकाता-दिल्ली के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, दुष्मंथा चमीरा/मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया/लिजाद विलियम्स, खलील अहमद, मुकेश कुमार
KKR vs DC Live Score: कोलकाता ने दिल्ली को 7 विकेट से रौंदा
कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया है. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 153 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता ने 16.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए फिलिप साल्ट ने विस्फोटक प्रदर्शन किया. साल्ट ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. श्रेयस अय्यर ने नाबाद 33 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 26 रन बनाए. केकेआर के लिए बॉलिंग में वरुण चक्रवर्ती ने कमाल दिखाया. उन्होंने 3 विकेट लिए. वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए. सुनील नरेन और स्टार्क ने 1-1 विकेट लिया.
दिल्ली की टीम पहले बैटिंग करते हुए 153 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. उसके लिए ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए. कुलदीप यादव ने नाबाद 35 रन बनाए. कुलदीप ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. इनके अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर पाया. टीम के लिए बॉलिंग में अक्षर पटेल ने कमाल दिखाया. उन्होंने 2 विकेट लिए. विलियम्स ने 1 विकेट लिया.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
KKR vs DC Live Score: कोलकाता को जीत के लिए 3 रनों की जरूरत
कोलकाता नाइट राइडर्स जीत के बेहद करीब है. उसे जीत के लिए महज 3 रनों की जरूरत है. टीम ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 151 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेंकटेश अय्यर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
KKR vs DC Live Score: कोलकाता के लिए वेंकटेश-श्रेयस कर रहे हैं बैटिंग, दिल्ली को विकेट की तलाश
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 134 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत है. श्रेयस अय्यर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेंकटेश अय्यर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हुई है. दिल्ली को विकेट की तलाश है.
KKR vs DC Live Score: जीत की ओर कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स जीत के करीब है. उसे अब 42 गेंदों में 24 रनों की जरूरत है. टीम ने 13 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 130 रन बनाए हैं. वेंकटेश अय्यर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयस अय्यर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
KKR vs DC Live Score: कोलकाता के लिए श्रेयस-वेंकटेश कर रहे हैं बैटिंग
कोलकाता को जीत के लिए 54 गेंदों में 41 रनों की जरूरत है. टीम ने 11 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 113 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेंकटेश अय्यर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.