KKR vs DC: पांच हार के बाद आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स को मिली जीत, लो स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता को 4 विकेट से हराया

IPL 2023, Match 28, KKR vs DC: कोलकाता नाइट राइडर्स से मिले 128 रनों के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स ने अंतिम ओवर में हासिल किया.

ABP Live Last Updated: 21 Apr 2023 12:30 AM
128 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली को आखिरी ओवर में मिली जीत

DC vs KKR Match Highlights: आईपीएल 2023 में आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स को पहली जीत मिल ही गई. लगातार पांच हार के बाद वॉर्नर सेना का जीत का खाता खुला. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलने के बाद 127 रन बनाए थे. इसके जवाब में डेविड वॉर्नर ने पावरप्ले में ही 10 चौके लगाकर स्कोर 60 के पार पहुंच दिया था, लेकिन बीच के ओवरों में दिल्ली लय से भटक गई और फिर स्पिनर्स ने सही लाइन लेंथ पर गेंदबाजी की और नियमित अंतराल पर विकेट झटके. हालांकि, अंत में दिल्ली को जीत मिल गई. 

पृथ्वी शॉ 13 रन बनाकर हुए आउट, दिल्ली को 38 के स्कोर पर लगा पहला झटका

DC vs KKR Live: दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 38 के स्कोर पर पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा, जो 13 रन बनाने के बाद वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए. अब डेविड वॉर्नर का साथ देने मैदान पर मिचेल मार्श बल्लेबाजी करने उतरे हैं.

3 ओवरों के बाद दिल्ली का स्कोर 31 रन

DC vs KKR Live: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 3 ओवरों के समाप्त होने के बाद बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिए हैं. कप्तान डेविड वॉर्नर 23 जबकि पृथ्वी शॉ 7 रन बनाकर कर रहे बल्लेबाजी.

दिल्ली ने 1 ओवर के बाद बनाए 6 रन

DC vs KKR Live: 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ पृथ्वी शॉ आए हैं. पहले ओवर का खेल समाप्त होने के बाद स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन.

रसेल ने जड़े चार छक्के

IPL 2023 DC vs KKR: आईपीएल के 16वें सीजन में आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स (DC) के गेंदबाजों का प्रदर्शन मैदान पर शानदार देखने को मिला. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कोलकाता की पारी को 20 ओवरों में 127 रनों पर समेट दिया. दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में लंबे समय के बाद आईपीएल में वापसी करने वाले इशांत शर्मा का कमाल देखने को मिला, जिन्होंने सिर्फ 19 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए. आंद्रे रसेल 38 रनों पर नाबाद लौटे.

कुलदीप ने एक ओवर में चटकाए 2 विकेट, 94 पर 8

DC vs KKR Live: 15वें ओवर में कुलदीप यादव ने कोलकाता को दो झटके दिए. पहले जेसन रॉय को आउट किया और फिर इम्पैक्ट नियम के तहत आए अंकूल रॉय को पवेलियन भेजा. 15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 8 विकेट पर 94 रन है. 

12 ओवर में 73 पर 6

DC vs KKR Live: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स  के बल्लेबाज़ों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया है. 12 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 73 रन है. सुनील नारेन के रूप में केकेआर को छठा झटका लगा. अब जेसन रॉय और आंद्रे रसेल क्रीज़ पर हैं. 

केकेआर 50 पर 4, मंदीप सिंह आउट

DC vs KKR Live: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही है. 50 रनों पर केकेआर के चार विकेट हो गए हैं. मंदीप सिंह 12 रन बनाकर आउट हो गए. 9 ओवर के बाद केकेआऱ का स्कोर 4 विकेट पर 54 रन है. 

8 ओवर के बाद 49 पर 3

DC vs KKR Live: 8 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 3 विकेट पर 49 रन है. आठवां ओवर मिचेल मार्श ने किया और इसमें 10 रन आए. मंदीप सिंह ने इस ओवर में छक्का लगाया और जेसन रॉय का कैच भी छूटा. 

केकेआर की खराब शुरुआत

DC vs KKR Live: पावरप्ले में केकेआर ने बेहद खराब शुरुआत की है. पहले 6 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 3 विकेट पर 35 रन रहा. इस दौरान लिट्टन दास 04, वेंकटेश अय्यर 00 और कप्तान नितीश राणा 04 रन बनाकर आउट हुए.  

वेंकटेश अय्यर शून्य पर आउट

DC vs KKR Live: चौथे ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिर गया है. पिछले मैच में शतक जड़ने वाले वेंकटेश अय़्यर खाता खोले बिना ही आउट हो गए. उन्हें एनरिक नॉर्खिया ने आउट किया. 4 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 2 विकेट पर 29 रन है. जेसन रॉय 19 और नितीश राणा 4 रनों पर हैं. 

लिट्टन दास आउट

DC vs KKR Live: डेब्यू मैन लिट्टन दास दूसरे ओवर में आउट हो गए. उन्होंने चार गेंदों में चार रन बनाए. लिट्टन को मुकेश कुमार ने आउट किया. केकेआर को स्कोर दो ओवर के बाद एक विकेट पर 15 रन है. 

लिट्टन दास ने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर लगाया चौका

DC vs KKR: कोलकाता की तरफ से आईपीएल में डेब्यू कर रहे बांग्लादेश के लिट्टन दास ने अपनी पहली ही गेंद पर चौका लगाया. एक ओवर के बाद केकेआर का स्कोर बिना किसी विकेट के 5 रन है. ईशांत शर्मा ने पहला ओवर किया था. 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा और मुकेश कुमार. 

KKR की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- जेसन रॉय, लिटन दास (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती. 

लिट्टन दास कर रहे डेब्यू

KKR Playing 11: दिल्ली कैपिटल्स के लिए जहां फिल साल्ट डेब्यू कर रहे हैं. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने लिट्टन दास को डेब्यू का मौका दिया है. जेसन रॉय भी आज खेल रहे हैं. 

कोलकाता ने किए 4 बदलाव

DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. केकेआर की टीम में चार बदलाव हुए हैं. वहीं दिल्ली के लिए आज फिलिप सॉल्ट डेब्यू कर रहे हैं. 

बारिश के कारण टॉस में देरी

DC vs KKR Toss Update: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच का टॉस समय पर नहीं हो सका. दरअसल, बारिश की वजह से टॉस में देरी हो रही है. हालांकि, मैच के होने की उम्मीद पूरी है. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी डिटेल्स मिलेंगी.

बैकग्राउंड

KKR vs DC Match: आज भले ही सैटरडे या संडे नहीं है फिर भी आईपीएल के दो मुकाबले खेले जाएंगे. आज का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. शाम सात बजे मुकाबले का टॉस होगा और साढ़े सात बजे मैच शुरू होगा. 


हेड-डू-हेड में कौन भारी है?


दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैचों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो केकेआर का रिकॉर्ड बेहतर है. आईपीएल में दिल्ली और कोलकाता के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं जिनमें कोलकाता ने 16 और दिल्ली ने 14 मुकाबले जीते हैं. इस दौरान एक मैच का परिणाम नहीं निकला. इन आंकड़ों से पता चलता है कि कोलकाता की टीम दिल्ली पर भारी पड़ी है.


कैसा होगा पिच का मिजाज?


दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी की मुफीद मानी जाती है. आईपीएल 2019 से अगर देखा जाए तो यहां पर 13 मैचों में से 10 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं. मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा. यहां टॉस जीतने वाली दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी. 


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमान खान, अभिषेक पोरल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया.


दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमान खान, अभिषेक पोरल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, मुस्तफिजुर रहमान.


DC इम्पैक्ट प्लेयर्स: पृथ्वी शॉ/मुस्तफिजुर रहमान


केकेआर की संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती.


केकेआर की संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा. 


KKR इम्पैक्ट प्लेयर्स: वेंकटेश अय्यर/सुयश शर्मा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.