KKR vs GT: गुजरात ने कोलकाता से लिया पिछली हार का बदला, आसानी से जीता मैच, दर्ज की छठी जीत
KKR vs GT Score Live IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को 180 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हार्दिक पांड्या की टीम आसानी से हासिल कर लिया.
LIVE
Background
KKR vs GT Score Live Update 39th Match IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 39वां मैच खेला जाएगा. कोलकाता ने गुजरात के खिलाफ पिछले मैच में रोमांचक जीत दर्ज की थी. टीम ने उसे अहमदाबाद में 3 विकेट से हराया था. अब एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. कोलकाता और गुजरात की टीमें इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं. अगर अगर केकेआर के पिछले मैच पर नजर डालें तो उसे आरसीबी को हराया है. जबकि गुजरात ने मुंबई को 55 रनों से हराया है.
कोलकाता का टूर्नामेंट में ओवर ऑल परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. टीम ने 8 मैच खेलते हुए सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है. उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर है. लेकिन गुजरात के खिलाफ वह अच्छा परफॉर्म कर सकती है. इस मैच में शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर के बीच दिलचस्प टक्कर दिख सकती है. शार्दुल उन्हें दो बार आउट कर चुके हैं. वहीं नरेन ने साहा को काफी परेशान किया है.
गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. उसने 7 मैच खेलते हुए 5 में जीत दर्ज की है. जबकि 2 मैचों में हार का सामना किया है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम काफी मजबूत स्थिति में है. गुजरात के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज राशिद खान अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने आंद्रे रसेल को काफी परेशान किया है. राशिद उन्हें तीन बार आउट कर चुके हैं. नीतीश राणा को हार्दिक पांड्या से सावधान रहने की जरूरत होगी. इन दोनों के बीच खेला गया पिछला मैच रोमांचक हुआ था. इस बार गुजरात पिछली हार का हिसाब चुकता कर सकती है.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
कोलकाता नाइट राइडर्स : एन जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा
गुजरात की छठी जीत
KKR vs GT Match Highlights: गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर में हरा दिया. केकेआर ने पहले खेलने के बाद गुजरात को 180 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हार्दिक पांड्या की टीम ने सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. गुजरात के लिए विजय शंकर ने 24 गेंदों में नाबाद 51 और डेविड मिलर ने 18 गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी खेली.
गुजरात की छठी जीत
KKR vs GT Match Highlights: गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर में हरा दिया. केकेआर ने पहले खेलने के बाद गुजरात को 180 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हार्दिक पांड्या की टीम ने सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. गुजरात के लिए विजय शंकर ने 24 गेंदों में नाबाद 51 और डेविड मिलर ने 18 गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी खेली.
17वें ओवर में आए 24 रन
KKR vs GT Live: 17वां ओवर वरुण चक्रवर्ती ने किया. इस ओवर में कुल 24 रन आए. इसके साथ ही मैच में गुजरात की जीत भी लगभग पक्की हो गई. विजय शंकर 40 और डेविड मिलर 31 रनों पर हैं.
गुजरात की वापसी
KKR vs GT Live: डेविड मिलर 24 और विजय शंकर 21 ने एक बार फिर मैच गुजरात की मुट्ठी में डाल दिया है. अब 24 गेंदों में सिर्फ 38 रन बनाने हैं.
मिलर ने कराई गुजरात की वापसी
KKR vs GT Live: डेविड मिलर ने 15वें ओवर में दो छक्के लगाकर एक बार फिर मैच गुजरात टाइटंस की तरफ मोड़ दिया. हालांकि, इस ओवर में विजय शंकर ने भी एक चौका लगाया. 15 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 3 विकेट पर 129 रन है. अब हार्दिक पांड्या की टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 51 रनों की दरकार है.