KKR vs KXIP IPL 2020: आईपीएल में सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होगा. इस सीजन के 46वें मैच में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों का इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है. किंग्स इलेवन पंजाब की एक हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी. कोलकाता ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं पंजाब ने अब तक 11 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है. पॉइंट्स टेबल में कोलकाता चौथे और पंजाब पांचवें नंबर पर काबिज है.


कोलकाता के बल्लेबाजों की लय अब भी अच्छी नहीं


कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट हासिल कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया था. हालांकि इससे पहले बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता की टीम महज 84 रन ही बना पाई थी. टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है. पिछले मैच में नितीश राणा ने 81 रन और सुनील नरेन ने ताबड़तोड़ 64 रनों की पारी खेली थी. हालांकि टीम के बल्लेबाजों के रन बनाने की लय बरकरार नहीं है. ऐसे में किंग्स इलेवन की घातक गेंदबाजी टीम के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है.


पंजाब की बल्लेबाजी है बेहद मजबूत


पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से हराया था. इस सीजन में खराब शुरुआत के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत की लय पकड़ ली है. उसने लगातार पिछले 4 मैचों में जीत हासिल कर प्ले ऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है. पंजाब की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है. कप्तान केएल राहुल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. राहुल के पास शुरुआत से लेकर अब तक ऑरेंज कैप बरकरार है. उन्होंने इस सीजन के 11 मैचों में 567 रनों का विशाल स्कोर बनाया है.