KKR vs KXIP IPL 2020: पंजाब ने कोलकाता को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंची
कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 150 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे पंजाब की टीम ने दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. पंजाब की तरफ से क्रिस गेल और मंदीप सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली
LIVE
Background
KKR vs KXIP IPL 2020: आईपीएल का 46वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शाम 7:30 बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में पिछली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, तब कोलकाता ने बाजी मारी थी. अब तक इस सीजन में दोनों टीमों ने 11-11 मैच खेले हैं, जिसमें कोलकाता ने 6 और पंजाब ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि मैच हारने वाली टीम के लिए प्ले ऑफ की राह काफी मुश्किल हो जाएगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से करारी शिकस्त दी थी, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले मुकाबले में हैदराबाद को 12 रनों से हराया था. प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने की अपनी उम्मीदों को और मज़बूत करने के लिए दोनों ही टीमों को इस मैच में जीत दर्ज करना बेहद ज़रूरी है. ऐसे में इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
कैसा है पिच का मिजाज
कोलकाता और पंजाब के बीच मैच शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आकार के हिसाब से यह मैदान काफी छोटा है. ऐसे में यह मैच हाई-स्कोरिंग हो सकता है. हालांकि इस पिच से स्पिन गेंदबाजों को कुछ मदद मिलने की उम्मीद है. दोनों ही टीमें यहां दो लीड स्पिनर्स के साथ उतर सकती हैं.
कैसा रहेगा शारजाह का मौसम
शारजाह में इस मुकाबले के दौरान मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. यहां अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहने की उम्मीद है. खिलाड़ियों को यहां गर्मी का सामना करना पड़ेगा. इस मैदान पर ओस की भी बड़ी भूमिका रहेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है.
किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, सुनील नरेन, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन (कप्तान), पैट कमिंस, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती.