- हिंदी न्यूज़
-
खेल
-
आईपीएल
KKR vs KXIP IPL 2020: पंजाब ने कोलकाता को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंची
KKR vs KXIP IPL 2020: पंजाब ने कोलकाता को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंची
कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 150 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे पंजाब की टीम ने दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. पंजाब की तरफ से क्रिस गेल और मंदीप सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
26 Oct 2020 11:07 PM
इस जीत के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं कोलकाता पांचवें नंबर पर खिसक गई है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से वरुण चक्रवर्ती और लॉकी फर्ग्यूसन ने एक-एक विकेट हासिल किया.
पंजाब की तरफ से सर्वाधिक 66 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं क्रिस गेल ने 51 रनों की तूफानी पारी खेली. केएल राहुल ने 28 रनों का योगदान दिया. निकोलस पूरन 2 रन बनाकर नाबाद रहे.
पंजाब ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया. कोलकाता ने पंजाब को 150 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में पंजाब ने 19वें ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
19वें ओवर की पहली गेंद पर क्रिस गेल कैच आउट हो गए. उन्होंने 51 रनों की शानदार पारी खेली.
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए पैट कमिंस को अटैक पर लगाया गया है. हालांकि पंजाब जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है. इस ओवर में मंदीप सिंह ने एक चौका और एक छक्का लगाया. 18 ओवर के बाद किंग्स इलेवन का स्कोर 147/1
इस ओवर में फर्ग्यूसन गेंदबाजी करने आए. इस ओवर में क्रिस गेल ने 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. 17 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 136/1
16वें ओवर में गेंदबाजी करने प्रसिद्ध कृष्णा आए हैं. उनके ओवर की चौथी गेंद पर एक रन के साथ मंदीप सिंह ने अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने 49 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. मंदीप ने आखिरी गेंद पर एक शानदार चौका लगाया. 16 ओवर के बाद स्कोर 123/1
वरुण चक्रवर्ती अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. उनकी पहली गेंद पर मंदीप सिंह ने चौका लगाया. 15 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 113/1
एक बार फिर लॉकी फर्ग्यूसन को गेंदबाजी पर लगाया गया है. ओवर की चौथी गेंद पर मनदीप सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चौका लगाया. गेल औऱ मनदीप 35-35 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 14 ओवर के बाद स्कोर 104/1
सुनील नरेन के ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस गेल ने लंबा छक्का जड़ दिया. हालांकि उसके बाद नरेन ने अच्छी वापसी की. नरेन के 4 ओवर समाप्त हो गए हैं. उन्होंने 4 ओवर में 27 रन दिए. 13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 96/1
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए फर्ग्यूसन को अटैक पर लगाया गया है. पहली गेंद पर मनदीप सिंह ने चौका लगाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद क्रिस गेल ने पांचवीं गेंद पर चौका लगा दिया. 12 ओवर के बाद स्कोर 86/1
सुनील नरेन अपना तीसरा ओवर करने आए हैं. क्रीज पर क्रिस गेल और मनदीप सिंह ने. आखिरी ओवर में फिर गेल ने एक शानदार छक्का लगाया. 11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 76/1
वरुण चक्रवर्ती का यह ओवर काफी महंगा साबित हुआ. दूसरी गेंद पर मनदीप सिंह ने एक चौका लगाया. उसके बाद ओवर की आखिरी दो गेंदों पर क्रिस गेल ने लगातार दो छक्के जड़ दिए. इस तरह 10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 67/1
राहुल के आउट होने के बाद क्रिस गेल बल्लेबाजी करने आए हैं. उनका साथ मनदीप सिंह दे रहे हैं. सुनील नरेन ने इस ओवर में महज 3 रन दिए. 9 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 50/1
वरुण चक्रवर्ती अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. वरुण ने इस ओवर में भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर केएल राहुल को 28 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इस तरह पंजाब को पहला झटका लग गया है. 8 ओवर के बाद स्कोर 47/1
पावरप्ले के बाद सुनील नरेन को गेंदबाजी पर लगाया गया है. उन्होंने अपने ओवर में 5 रन दिए. 7 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 41/0
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए वरुण चक्रवर्ती को अटैक पर लगाया है. पिछले मैच में इन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे. उन्होंने पंजाब के खिलाफ अपने पहले ओवर में किफायती गेंदबाजी की. 6 ओवर के बाद किंग्स इलेवन का स्कोर 36/0
मनदीप सिंह ने रनों की रफ्तार को बढ़ाते हुए पैट कमिंस के ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया. 5 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 34/0
प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर की पहली दो गेंदों पर केएल राहुल ने लगातार दो चौके लगाए. यह ओवर पंजाब के लिए अच्छा रहा. 4 ओवर के बाद किंग्स इलेवन का स्कोर 21/0
एक बार फिर पैट कमिंस गेंदबाजी करने आए. उन्होंने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 2 रन दिए. पंजाब के बल्लेबाज धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं. 3 ओवर के बाद स्कोर 11/0
कोलकाता की तरफ से दूसरा ओवर प्रसिद्ध कृष्णा ने किया. इस ओवर में राहुल और मनदीप सिंह ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 2 रन जुटाए. कोलकाता के लिए यह ओवर अच्छा रहा. 2 ओवर के बाद स्कोर 9/0
किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से ओपनिंग केएल राहुल और मनदीप सिंह ने की. पहला ओवर पैट कमिंस ने किया. उनके ओवर की पहली गेंद पर राहुल ने चौका लगाकर खाता खोला. 1 ओवर के बाद स्कोर 5/0
पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए. उनके अलावा क्रिस जॉर्डन और रवि बिश्नोई ने दो-दो और ग्लेन मैक्सवेल व मुरुगन अश्विन ने एक-एक विकेट हासिल किया.
कोलकाता की तरफ से सर्वाधिक 57 रन शुभमन गिल ने रन बनाए. कप्तान इयोन मोर्गन ने 40 और लॉकी फर्ग्यूसन ने नाबाद 24 रन बनाए. इन तीनों के अलावा कोलकाता का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.
किंग्स इलेवन पंजाब ने पारी के आखिरी ओवर को करने के लिए क्रिज जॉर्डन को भेजा. वरुण चक्रवर्ती और फर्ग्यूसन ने कोलकाता के स्कोर को आगे ले जाने की कोशिश की. हालांकि पांचवीं गेंद पर वरुण चक्रवर्ती 2 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए. 20 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 149/9
19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रिस जॉर्डन ने वरुण चक्रवर्ती को 2 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इस तरह कोलकाता के 9 विकेट गिर गए.
शुभमन गिल के आउट होने के बाद क्रीज पर वरुण चक्रवर्ती करने आए हैं. फर्ग्यूसन ने पांचवीं गेंद पर लंबा छक्का जड़ दिया. शमी ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. 19 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 144/8
किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से 19वां ओवर मोहम्मद शमी ने किया. इस ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल 57 रन बनाकर कैच आउट हो गए.
क्रिस जॉर्डन यह ओवर करने आए. इस ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर फर्ग्यूसन ने लगातार दो चौके लगाए. कोलकाता के बल्लेबाजों ने इस ओवर में 11 रन बटोरे. 18 ओवर के बाद नाइट राइडर्स का स्कोर 135/7
मुरुगन अश्विन अपना आखिरी ओवर करने आए. उनके ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन ने एक चौका और गिल ने भी एक चौका लगा दिया. 17 ओवर के बाद स्कोर 124/
क्रीज पर बल्लेबाजी करने लॉकी फर्ग्यूसन आए हैं. रवि बिश्नोई ने इस ओवर में एक विकेट हासिल किया. साथ ही ओवर में कोई रन नहीं दिया. इस तरह 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 114/7
रवि बिश्नोई अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. ओवर की चौथी गेंद पर पैट कमिंस एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. वे सिर्फ 1 रन ही बना सके.
मुरुगन अश्विन ने अपने तीसरे ओवर में कमलेश नागरकोटी को 6 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इस तरह कोलकाता के 6 विकेट गिर चुके हैं. अब बल्लेबाजी करने पैट कमिंस आए हैं. 15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 114/6
रवि बिश्नोई के इस ओवर में शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. दूसरे छोर पर उनका साथ कमलेश नागरकोटी दे रहे हैं. 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 113/5
मुरुगन अश्विन को गेंदबाजी पर लगाया गया है. इस ओवर में उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 2 रन दिए. शुभमन गिल 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. 13 ओवर के बाद स्कोर 107/5
रवि बिश्नोई अपना दूसरा ओवर करने आए. पिछले ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट गिरने से कोलकाता के बल्लेबाज दबाव में आ गए हैं. फिलहाल क्रीज पर शुभमन गिल और कमलेश नागरकोटी हैं. 12 ओवर के बाद स्कोर 105/5
एक बार फिर क्रिस जॉर्डन गेंदबाजी करने आए हैं. क्रीज पर सुनील नरेन और शुभमन गिल मौजूद हैं. ओवर की पांचवीं गेंद पर नरेन ने एक चौका लगाया. हालांकि इसके बाद सुनील नरेन बोल्ड हो गए. 11 ओवर के बाद स्कोर 101/5
रवि बिश्नोई अपना पहला ओवर लेकर आए हैं. मोर्गन और गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. तीसरी गेंद पर गिल ने छक्का लगाया. पांचवें गेंद पर मोर्गन छक्का लगाने की कोशिश में 40 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. 10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 92/4
क्रिस जॉर्डन को गेंदबाजी पर लगाया गया है. उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 2 रन दिए. 9 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 82/3
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए मुरुगन अश्विन को अटैक पर लगाया गया है. ओवर की तीसरी गेंद पर इयोन मोर्गन ने छक्का जड़ दिया. आखिरी गेंद पर गिल ने भी छक्का लगा दिया. गिल 34 और मोर्गन ने 38 रनों पर खेल रहे हैं. 8 ओवर के बाद स्कोर 80/3
पंजाब ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए ग्लेन मैक्सवेल को अटैक पर लगाया. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर मोर्गन ने चौका लगाया. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर भी मोर्गन ने छक्का लगा दिया. 7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 66/3
मोहम्मद शमी के तीसरे ओवर में इयोन मोर्गन ने दो चौके लगाए. ओवर की पांचवीं और आखिरी गेंद पर शुभमन गिल ने लगातार दो छक्के लगाए. कोलकाता के लिए यह ओवर काफी अच्छा रहा. 6 ओवर के बाद स्कोर 54/3
एक बार फिर अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी पर लगाया गया है. ओवर की तीसरी गेंद पर इयोन मोर्गन ने चौका लगाया. इसके बाद पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल ने भी चौका जड़ दिया. इस तरह 5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 33/3
मोहम्मद शमी अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. पिछले ओवर में उन्होंने कोलकाता के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. ओवर की चौथी गेंद पर मोर्गन ने शानदार चौका लगाया. 4 ओवर के बाद स्कोर कोलकाता का स्कोर 23/3
तीसरा ओवर अर्शदीप सिंह ने किया. पहली गेंद पर शुभमन गिल ने चौका लगाया. हालांकि उसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए अच्छी गेंदबाजी की. फिलहाल क्रीज पर इयोन मोर्गन और शुभमन गिल हैं. 3 ओवर के बाद स्कोर 18/3
किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से दूसरा ओवर मोहम्मद शमी ने किया. इस ओवर की चौथी गेंद पर राहुल त्रिपाठी आउट हो गए. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर दिनेश कार्तिक भी बिना खाता खोले आउट हो गए. इस तरह कोलकाता के तीन विकेट गिर चुके हैं. 2 ओवर के बाद स्कोर 10/3
पंजाब की तरफ से दूसरा ओवर करने मोहम्मद शमी आए हैं. ओवर की चौथी गेंद पर राहुल त्रिपाठी 7 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. केएल राहुल ने विकेट के पीछे उनका कैच पकड़ा. कोलकाता के 2 विकेट बहुत जल्दी गिर गए हैं.
नितीश राणा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने राहुल त्रिपाठी आए हैं. उन्होंने छक्का लगाकर अपना खाता खोला. कोलकाता नाइट राइडर्स का 1 ओवर के बाद स्कोर 9/1
किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से पहला ओवर ग्लेन मैक्सवेल ने किया. उनके ओवर की दूसरी गेंद पर नितीश राणा बिना खाता खोले कैच आउट हो गया. इस तरह कोलकाता को पहला झटका लग गया है.
किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवनः केएल राहुल (कप्तान), मनदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवनः शुभमन गिल, सुनील नरेन, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन (कप्तान), पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
किंग्स इलेवन पंजाब ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
कोलकाता और पंजाब के बीच होने वाले मैच का टॉस थोड़ी देर में किया जाएगा.
बैकग्राउंड
KKR vs KXIP IPL 2020: आईपीएल का 46वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शाम 7:30 बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में पिछली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, तब कोलकाता ने बाजी मारी थी. अब तक इस सीजन में दोनों टीमों ने 11-11 मैच खेले हैं, जिसमें कोलकाता ने 6 और पंजाब ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि मैच हारने वाली टीम के लिए प्ले ऑफ की राह काफी मुश्किल हो जाएगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से करारी शिकस्त दी थी, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले मुकाबले में हैदराबाद को 12 रनों से हराया था. प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने की अपनी उम्मीदों को और मज़बूत करने के लिए दोनों ही टीमों को इस मैच में जीत दर्ज करना बेहद ज़रूरी है. ऐसे में इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी.
कैसा है पिच का मिजाज
कोलकाता और पंजाब के बीच मैच शारजाह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आकार के हिसाब से यह मैदान काफी छोटा है. ऐसे में यह मैच हाई-स्कोरिंग हो सकता है. हालांकि इस पिच से स्पिन गेंदबाजों को कुछ मदद मिलने की उम्मीद है. दोनों ही टीमें यहां दो लीड स्पिनर्स के साथ उतर सकती हैं.
कैसा रहेगा शारजाह का मौसम
शारजाह में इस मुकाबले के दौरान मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. यहां अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहने की उम्मीद है. खिलाड़ियों को यहां गर्मी का सामना करना पड़ेगा. इस मैदान पर ओस की भी बड़ी भूमिका रहेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है.
किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, सुनील नरेन, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन (कप्तान), पैट कमिंस, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती.