IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ कैच छोड़ना कोलकाता को पड़ा महंगा, मैच हारकर चुकानी पड़ी कीमत
KKR vs LSG IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए क्विंटन डी कॉक का कैच छोड़ना इतना महंगा पड़ गया कि टीम को इसकी कीमत हार के साथ चुकानी पड़ी.
Quinton De Kock Abhijit Tomar KKR vs LSG IPL 2022: क्रिकेट को लेकर एक कहावत है, 'कैच विन मैच'. यह कहावत कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेले गए मैच पर बिल्कुल फिट बैठती है. इस मुकाबले में कोलकाता को एक कैच छोड़ना इतना भारी पड़ गया कि उसने इसकी कीमत मैच हारकर चुकाई. आईपीएल 2022 के एक मुकाबले में लखनऊ की पारी के दौरान अभिजीत तोमर ने उमेश यादव द्वारा फेंकी गई पारी के तीसरे ओवर में डी कॉक का कैच छोड़ दिया था. इसके बाद डी कॉक ने लंबी पारी खेली और टीम का स्कोर बढ़ाने में मदद की.
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 70 गेंदों पर नाबाद 140 रन की पारी खेली और कप्तान केएल राहुल के 51 गेंद पर नाबाद 68 रन की पारी के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 ओवरों में बिना विकेट खोए 210 रन बनाने में मदद मिली. डी कॉक ने क्रिस गेल (66 गेंद पर नाबाद 175) और ब्रेंडन मैक्कलम (73 गेंद पर नाबाद 158) के बाद आईपीएल में तीसरा सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया.
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पाने के बाद डी कॉक ने कहा कि, "मुझे अच्छा लगा कि मैंने नाबाद शतक जड़ा. साथ ही दुख इस बात का भी है कि यह शतक शुरुआत में लगना चाहिए था, जो आईपीएल खत्म होने से पहले लगा. जब मैं बल्लेबाजी करने के लिए उतरा तो मैंने एक लंबी पारी खेलने का संकल्प लिया, जो सच हुआ. तीसरे ओवर में मुझे एक जीवनदान मिला. साथ ही 12वें ओवर तक टीम का स्कोर बहुत कम था, लेकिन मैंने और राहुल ने जिस तरह स्कोर को आगे बढ़ाया है, वो टीम के लिए फायदेमंद रहा है."
इस बीच, एक और कैच था, जिसने महत्वपूर्ण मोड़ पर मैच को पूरी तरह से लखनऊ के पक्ष में कर दिया. विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर को अंतिम ओवर के लिए 21 रन चाहिए थे जिसमें रिंकू सिंह और सुनील नरेन क्रीज पर थे. रिंकू ने पहली तीन गेंदों में मार्कस स्टोइनिस को पहली गेंद पर चौका और दूसरी, तीसरी गेंद पर छक्का लगाया, जिससे स्कोर तीन गेंद पर पांच रन की जरूरत पर पहुंच गया. इसके बाद सिंह ने गेंद को हिट करते हुए 2 रन लिए, लेकिन पांचवी गेंद पर रिंकू ने अपना विकेट गंवा दिया, जिससे मैच का रुख बदल गया. सिंह ने एवन लुईस के हाथों कैच थमा दिया. लुईस ने शानदार कैच लपका, जिसमें उन्होंने एक हाथ से गेंद को पकड़ लिया, जो आईपीएल का शानदार कैच रहा.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: रिंकू सिंह के चोटिल होने पर उनके पिता ने 2-3 दिन नहीं खाया था खाना, जानें कितने संघर्ष के बाद टीम में मिली जगह