KKR vs LSG Dream11 Prediction: आईपीएल 2024 में डबल हेडर है. पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह दोनों टीमें केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगी. इस सीजन पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. हालांकि, हैरानी की बात यह है कि कोलकाता अब तक लखनऊ के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है.
इन 11 खिलाड़ियों को अपनी टीम में करें शामिल
अगर आप कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच की ड्रीम इलेवन या फैंटेसी इलेवन बनाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम आपको आज के मैच के बेस्ट 11 खिलाड़ियों के बारे में बताएं, जो धमाल मचा सकते हैं. यानी इन खिलाड़ियों को लेकर आप ज्यादा से ज्यादा प्वाइंट्स अर्जित कर सकते हैं.
केकेआर और लखनऊ के मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर- केएल राहुल और फिल साल्ट
बल्लेबाज- निकोलस पूरन, अंगकृष रघुवंशी और आयुष बडोनी
ऑलराउंडर- सुनील नरेन, मार्कस स्टोइनिस और आंद्रे रसेल
गेंदबाज- रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और मिचेल स्टार्क
पिच रिपोर्ट
कोलकाता का ईडन गार्डन्स बल्लेबाज़ों लिए जन्नत माना जाता है. मौजूदा सीज़न में इस वेन्यू पर एक मैच खेला जा चुका है, जिसमें बल्लेबाज़ पूरी तरह हावी दिखाई दिए थे. इकलौता मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था. मैच में दोनों ही टीमों ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया था. आज के मैच में भी पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है, जिसके फलस्वरूप फैंस हाई स्कोरिंग मैच देख सकते हैं. हालांकि यहां नई गेंद से तेज़ गेंदबाज़ों को मदद भी मिलती है.
मैच प्रिडिक्शन
आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स ने नहीं जीत सकी है. दोनों टीमों के बीच कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान सभी मैचों में लखनऊ को जीत मिली है. हालांकि, आज यह आंकड़े बदल सकते हैं. हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर इस मैच में केकेआर का पलड़ा भारी दिखा रहा है. हालांकि, लखनऊ कोई हल्की टीम नहीं है. ऐसे में मैच के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, नितीश राणा/वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा/वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयाष शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, अरशद खान, नवीन-उल-हक/शमार जोसेफ और यश ठाकुर.
इम्पैक्ट प्लेयर- मणिमरण सिद्धार्थ.