KKR vs LSG Playing XI: आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे 68वें लीग मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. दोनों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है. इस सीज़न लखनऊ और कोलकाता की टीम पहली बार आमने-सामने हैं. इससे पहले आईपीएल 2022 में दोनों के बीच खेले गए मैच में लखनऊ विजयी रही थी. इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं. 


केकेआर ने इस बार सुयश शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर में रखा है. वहीं, वेंकटेश अय्यर को पहले से ही प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया गया है. इसके अलावा लखनऊ की टीम में करण शर्मा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है. वहीं पिछली बार प्लेइंग इलेवन में शामिल रहने वाले दीपक हुड्डा को इस बार इम्पैक्ट प्लेयर्स में रखा गय है. 


कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.


लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान.


अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है केकेआर


लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों बार लखनऊ के केकेआर को शिकस्त दी है. इस सीज़न यह दोनों के बीच पहली भिड़ंत है. इससे दोनों के बीच आखिरी मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें लखनऊ ने 75 रनों से जीत अपने नाम की थी.


वहीं दोनों के बीच पहला मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला गया था. यह काफी करीबी मैच रहा था, जिसमें लखनऊ ने 2 रनों से जीत अपने नाम की थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज के मैच में कौन सी टीम बाज़ी मारती है.


 


ये भी पढे़ं...


DC vs CSK: दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई, 77 रनों से दर्ज की शानदार जीत