(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KKR vs LSG: लखनऊ ने कोलकाता को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह, रोमांचक मैच में 1 रन से दर्ज की जीत
KKR vs LSG IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मैच में 1 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ लखनऊ ने प्लेऑफ में जगह बना ली है.
LIVE
Background
KKR vs LSG IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 68वां मैच खेला जाएगा. यह कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. लखनऊ काफी मजबूत स्थिति में है. वह प्लेऑफ में पहुंचने के करीब है. लखनऊ के पास 15 पॉइंट्स हैं. लेकिन उसे यह मैच भी जीतना होगा. कोलकाता 7वें नंबर पर हैं. उसके पास 12 पॉइंट्स हैं.
लखनऊ ने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेले हैं और वह अब आखिरी लीग मुकाबले के लिए मैदान में होगी. टीम ने 7 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 5 मैचों में हार का सामना किया है. लखनऊ यह मैच जीतते ही लगभग प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. उसने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हराया था. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था. लखनऊ ने हाल ही में जयदेव उनादकट की जगह सूर्यांश शेगडे को टीम में शामिल किया है. सूर्यांश प्लेइंग इलेवन में होंगे या नहीं, इसको लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है.
कोलकाता नाइट राइडर्स फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है. अगर वह यह मैच हार जाती है तो प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी. लेकिन वह जीत जाती है तो प्लेऑफ की उम्मीद बनी रहेगी. कोलकाता ने 13 में से 6 मैच जीते हैं. जबकि 7 मुकाबलों में हार का सामना किया है. उसके पास 12 पॉइंट्स हैं. कोलकाता ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया था. अब टीम नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सकती है. कोलकाता के लिए रिंकू सिंह और सुनील नरेन गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह
KKR vs LSG: लखनऊ ने प्लेऑफ में बनाई जगह, रोमांचक मैच में कोलकाता 1 रन से हराया
लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही लखनऊ ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता के खिलाड़ी 175 रन ही बना सके. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 58 रनों की शानदार पारी खेली. रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने बॉलिंग में जलवा दिखाया. इन दोनों ने 2-2 विकेट लिए. क्रुणाल पांड्या और गौतम को एक-एक विकेट मिला.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
KKR vs LSG Live Score: कोलकाता को जीत के लिए आखिरी ओवर में 21रनों की जरूरत
कोलकाता को जीत के लिए आखिरी ओवर में 21 रनों की जरूरत है. टीम ने 19 ओवरों में 156 रन बनाए हैं. रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 28 गेंदों में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. वैभव अरोड़ा अभी खाता नहीं खोल सके हैं.
KKR vs LSG Live Score: कोलकाता का 7वां विकेट गिरा, शार्दुल के बाद नरेन आउट
कोलकाता का छठा विकेट गिरा. शार्दुल ठाकुर 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें यश ठाकुर ने चलता किया. इसके ठीक बाद सुनील नरेन 1 रन बनाकर आउट हुए. कोलकाता ने 18 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 136 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 41 रनों की जरूरत है.
KKR vs LSG Live Score: कोलकाता को 18 गेंदों में 51 रनों की जरूरत
कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 18 गेंदों में 51 रनों की जरूरत है. टीम ने 17 ओवरों में 126 रन बनाए हैं. रिंकू सिंह 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. शार्दुल ठाकुर ने 3 रन बनाए हैं.
KKR vs LSG Live Score: रवि बिश्नोई ने रसेल को किया आउट
कोलकाता का पांचवां विकेट गिरा. रसेल 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवि बिश्नोई ने चलता किया. कोलकाता ने 15.4 ओवरों में 120 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 57 रनों की जरूरत है.