KKR vs LSG: लखनऊ ने कोलकाता को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह, रोमांचक मैच में 1 रन से दर्ज की जीत

KKR vs LSG IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मैच में 1 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ लखनऊ ने प्लेऑफ में जगह बना ली है.

ABP Live Last Updated: 20 May 2023 11:31 PM
KKR vs LSG: लखनऊ ने प्लेऑफ में बनाई जगह, रोमांचक मैच में कोलकाता 1 रन से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही लखनऊ ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता के खिलाड़ी 175 रन ही बना सके. लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 58 रनों की शानदार पारी खेली. रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने बॉलिंग में जलवा दिखाया. इन दोनों ने 2-2 विकेट लिए. क्रुणाल पांड्या और गौतम को एक-एक विकेट मिला.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद. 

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता को जीत के लिए आखिरी ओवर में 21रनों की जरूरत

कोलकाता को जीत के लिए आखिरी ओवर में 21 रनों की जरूरत है. टीम ने 19 ओवरों में 156 रन बनाए हैं. रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 28 गेंदों में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. वैभव अरोड़ा अभी खाता नहीं खोल सके हैं. 

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता का 7वां विकेट गिरा, शार्दुल के बाद नरेन आउट

कोलकाता का छठा विकेट गिरा. शार्दुल ठाकुर 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें यश ठाकुर ने चलता किया. इसके ठीक बाद सुनील नरेन 1 रन बनाकर आउट हुए. कोलकाता ने 18 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 136 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 41 रनों की जरूरत है.

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता को 18 गेंदों में 51 रनों की जरूरत

कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 18 गेंदों में 51 रनों की जरूरत है. टीम ने 17 ओवरों में 126 रन बनाए  हैं. रिंकू सिंह 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. शार्दुल ठाकुर ने 3 रन बनाए हैं. 

KKR vs LSG Live Score: रवि बिश्नोई ने रसेल को किया आउट

कोलकाता का पांचवां विकेट गिरा. रसेल 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवि बिश्नोई ने चलता किया. कोलकाता ने 15.4 ओवरों में 120 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 57 रनों की जरूरत है.

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता ने 15 ओवरों में बनाए 114 रन

कोलकाता को जीत के लिए 30 गेंदों में 63 रनों की जरूरत है. टीम ने 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 114 रन बनाए हैं. रिंकू सिंह 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. आंद्रे रसेल ने एक रन बनाया है. लखनऊ को क्रुणाल, गौतम, बिश्नोई और ठाकुर एक-एक विकेट दिला चुके हैं. 

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता को लगा चौथा झटका

कोलकाता का चौथा विकेट गुरबाज के रूप में गिरा. वे 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें यश ठाकुर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 14 ओवरों में 108 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 36 गेंदों में 69 रनों की जरूरत है. 

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता को जीत के लिए 74 रनों की जरूरत

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 103 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 42 गेंदों में 74 रनों की जरूरत है. रिंकू सिंह 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुरबाज 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता को जीत के लिए 83 रनों की जरूरत

कोलकाता को जीत के लिए 48 गेंदों में 83 रनों की जरूरत है. टीम ने 12 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 94 रन बनाए. रिंकू सिंह 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुरबाज भी 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता को लगा तीसरा झटका

कोलकाता का तीसरा विकेट जेसन रॉय के रूप में गिरा. वे 28 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें क्रुणाल पांड्या ने चलता किया. अब रिंकू सिंह और गुरबाज बैटिंग कर रहे हैं. कोलकाता ने 10 ओवरों में 82 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 95 रन बनाने हैं. इससे पहले नीतीश राणा 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवि बिश्नोई ने आउट किया.

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता ने 8 ओवरों में बनाए 78 रन

कोलकाता ने 8 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 78 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 72 गेंदों में 99 रनों की जरूरत है. नीतीश राणा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. जेसन रॉय 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता को लगा पहला झटका

कोलकाता का पहला विकेट वेंकटेश अय्यर के रूप में गिरा. वे 15 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. वेंकटेश को गौतम ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. कोलकाता ने 6 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 61 रन बनाए.

KKR vs LSG Live Score: वेंकटेश और जेसन रॉय ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी

कोलकाता ने 5 ओवरों में 59 रन बनाए. वेंकटेश और जेसन रॉय के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. रॉय 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेंकटेश ने 23 रन बनाए  हैं.

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता ने 4 ओवरों में बनाए 45 रन

कोलकाता ने 4 ओवरों में 45 रन बनाए. जेसन रॉय 13 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेंकटेश अय्यर ने 11 गेंदों में 22 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता ने 3 ओवरों में बनाए 36 रन

कोलकाता ने 3 ओवरों में 36 रन बनाए हैं. वेंकटेश 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. जेसन रॉय 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ के लिए तीसरा ओवर क्रुणाल पांड्या ने किया. उन्होंने 6 रन दिए. 

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता ने 2 ओवरों में बनाए 30 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 ओवरों में 30 रन बनाए. जेसन रॉय 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेंकटेश अय्यर ने 14 रन बनाए हैं. लखनऊ के लिए दूसरा ओवर नवीन-उल-हक ने किया. उन्होंने 15 रन लुटाए.

LSG vs KKR Live Score: कोलकाता के लिए जेसन रॉय और वेंकटेश कर रहे हैं ओपनिंग

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर ओपनिंग करने आए. वेंकटेश 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. रॉय ने 1 रन बनाया है. लखनऊ के लिए पहला ओवर मोहसिन खान ने किया. कोलकाता ने पहले ओवर में 15 रन बनाए. 

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ ने दिया 177 रनों का लक्ष्य

लखनऊ ने कोलकाता को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए निकोलस पूरन ने शानदार बैटिंग की. उन्होंने 30 गेंदों में 58 रन बनाए. डीकॉक ने 28 रनों का योगदान दिया. कोलकाता के लिए शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन और वैभव अरोड़ा ने 2-2 विकेट लिए. हर्षित राणा और वरुण को एक-एक विकेट मिला.


इनिंग्स ब्रेक. 

KKR vs LSG Live Score: पूरन के बाद बिश्नोई आउट, लखनऊ का 8वां विकेट गिरा

लखनऊ का 8वां विकेट गिरा. रवि बिश्नोई 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने शिकार बनाया. लखनऊ ने 19 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 163 रन बनाए. अब नवीन-उल-हक और कृष्णप्पा गौतम बैटिंग कर रहे हैं.

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ को लगा 7वां झटका

लखनऊ सुपर जायंट्स का 7वां विकेट गिरा. पूरन अर्धशतकीय पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 30 गेंदों में 58 रन बनाए. पूरन ने 5 छक्के और 4 चौके लगाए. अब गौतम के साथ बिश्नोई बैटिंग करने पहुंचे हैं.

KKR vs LSG Live Score: पूरन ने जड़ा शानदार अर्धशतक

निकोलस पूरन ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगाया. उन्होंने 28 गेंदों में 52 रन बनाए. पूरन 4 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. गौतम अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ को लगा छठा झटका

लखनऊ सुपर जायंट्स का छठा विकेट गिरा. आयुष बडोनी 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सुनील नरेन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लखनऊ ने 18 ओवरों में 147 रन बनाए हैं. निकोलस पूरन 46 रन बनाकर खेल रहे हैं.

KKR vs LSG Live Score: अर्धशतक के करीब पहुंच पूरन

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 17 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 133 रन बनाए. निकोलस पूरन अर्धशतक के करीब हैं. उन्होंने 44 रन बनाए हैं. आयुष बडोनी 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 60 रनों की साझेदारी हुई है.

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ ने 14 ओवरों में बनाए 107 रन

लखनऊ ने 14 ओवरों के बाद 5 विकेट के नुकसान के साथ 107 रन बनाए. निकोलस पूरन 14 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए हैं. आयुष बडोनी 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ ने पूरा किया 100 रनों का स्कोर

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 100 रनों का स्कोर पूरा किया. टीम ने 13 ओवरों में 5 विकेट गंवाए हैं. निकोलस पूरन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. आयुष बडोनी 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 27 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

LSG vs KKR Live Score: लखनऊ ने 11 ओवरों में बनाए 88 रन

लखनऊ ने 11 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 88 रन बनाए. आयुष बडोनी 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. निकोलस पूरन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोलकाता के लिए वैभव अरोड़ा ने 2 विकेट लिए हैं. हर्षित राणा, वरुण और सुनील नरेन एक-एक विकेट ले चुके हैं.

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ को लगा पांचवां झटका, डीकॉक आउट

लखनऊ सुपर जायंट्स का पांचवां विकेट गिरा. डीकॉक 28 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लखनऊ ने 10.2 ओवरों में 77 रन बनाए हैं. आयुष बडोनी 1 रन और निकोलस पूरन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ को लगा चौथा झटका

लखनऊ सुपर जायंट्स को चौथा झटका. क्रुणाल पांड्या 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सुनील नरेन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 9.4 ओवरों में 71 रन बनाए हैं.

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ ने 9 ओवरों में बनाए 69 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 9 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 69 रन बनाए. डीकॉक 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्रुणाल पांड्या 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ को लगा तीसरा झटका

लखनऊ का तीसरा विकेट मार्कस स्टोइनिस के रूप में गिरा. वे बिना खाता खोले आउट हुए. लखनऊ ने 7 ओवरों में 55 रन बनाए हैं. डीकॉक 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्रुणाल पांड्या अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ को लगा दूसरा झटका

लखनऊ का दूसरा विकेट प्रेरक मांकड़ के रूप में गिरा. वे 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वैभव अरोड़ा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लखनऊ ने 6.3 ओवरों में 55 रन बनाए हैं.

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ का स्कोर 50 रनों के पार

लखनऊ का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 6 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 54 रन बनाए हैं. डीकॉक 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. प्रेरक 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

KKR vs CSK Live Score: लखनऊ ने 5 ओवरों में बनाए 39 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 39 रन बनाए. डीकॉक 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. प्रेरक मांकड़ 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 25 रनों की साझेदारी हुई है. 

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ ने 4 ओवरों में बनाए 27 रन

लखनऊ ने 4 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 27 रन बनाए. डिकॉक 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. प्रेरक मांकड़ 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. कोलकाता के लिए हर्षित ने 2 ओवरों में 9 रन देकर एक विकेट लिया है. 

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ को लगा पहला झटका

लखनऊ का पहला विकेट कर्ण शर्मा के रूप में गिरा. वे 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षित राणा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. लखनऊ ने 3 ओवरों में 15 रन बनाए हैं. 

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ ने पहले ओवर में बनाया महज 1 रन

लखनऊ ने पहले ओवर में महज 1 रन बनाया. कर्ण शर्मा ने एक गेंद में 1 रन बनाया है. डिकॉक ने 5 गेंदें खेलीं और खाता तक नहीं खोल पाए.

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ के लिए ओपनिंग कर रहे हैं डिकॉक और कर्ण शर्मा

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए क्विंटन डीकॉक और कर्ण शर्मा ओपनिंग करने आए हैं. कोलकाता ने हर्षित राणा को पहला ओवर दिया है. 

KKR vs LSG Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लखनऊ के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतरेंगे. कोलकाता ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. जबकि लखनऊ ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है.

KKR vs LSG Live Score: कुछ ही देर बाद होगा टॉस

कोलकाता और लखनऊ के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार. कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 68वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

KKR vs LSG IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 68वां मैच खेला जाएगा. यह कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. लखनऊ काफी मजबूत स्थिति में है. वह प्लेऑफ में पहुंचने के करीब है. लखनऊ के पास 15 पॉइंट्स हैं. लेकिन उसे यह मैच भी जीतना होगा. कोलकाता 7वें नंबर पर हैं. उसके पास 12 पॉइंट्स हैं.


लखनऊ ने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेले हैं और वह अब आखिरी लीग मुकाबले के लिए मैदान में होगी. टीम ने 7 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 5 मैचों में हार का सामना किया है. लखनऊ यह मैच जीतते ही लगभग प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. उसने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. लखनऊ ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हराया था. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था. लखनऊ ने हाल ही में जयदेव उनादकट की जगह सूर्यांश शेगडे को टीम में शामिल किया है. सूर्यांश प्लेइंग इलेवन में होंगे या नहीं, इसको लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है. 


कोलकाता नाइट राइडर्स फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है. अगर वह यह मैच हार जाती है तो प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी. लेकिन वह जीत जाती है तो प्लेऑफ की उम्मीद बनी रहेगी. कोलकाता ने 13 में से 6 मैच जीते हैं. जबकि 7 मुकाबलों में हार का सामना किया है. उसके पास 12 पॉइंट्स हैं. कोलकाता ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया था. अब टीम नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सकती है. कोलकाता के लिए रिंकू सिंह और सुनील नरेन गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.


प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -


कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती


लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.