Quinton de Kock And KL Rahul Create History: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 66वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए 210 रन बनाए. लखनऊ के लिए क्विंटन डिकॉक 140 और कप्तान केएल राहुल 68 रनों पर नाबाद लौटे.  


डिकॉक ने इस सीजन का अपना पहला शतक लगाया. उन्होंने 70 गेंदों में 10 चौकों और 10 छक्कों की बदौलत नाबाद 140 रन बनाए. आईपीएल में डिकॉक का यह सर्वाधिक स्कोर है. वहीं कप्तान केएल राहुल ने 51 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले. दोनों ने 210 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. आईपीएल के इतिहास में यह सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है.


इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 44 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाजी क्विंटन डिकॉक और कप्तान केएल राहुल ने संभलकर खेला और खराब गेंदों पर बाउंड्री लगाते रहे. इस बीच, डी कॉक ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.


वहीं, दोनों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 12.4 ओवरों में 100 के पार पहुंचा दिया. इस दौरान, कप्तान राहुल ने भी 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इसी के साथ दोनों कोलकाता के गेंदबाजों पर जमकर पर बरस रहे थे, जिससे 15 ओवरों के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 122 रन हो गए.


16वां ओवर फेंकने आए वरुण चक्रवर्ती की गेंदों पर डी कॉक ने दो छक्के और एक चौका लगाकर स्कोर को और तेजी से आगे बढ़ाया. इस दौरान डी कॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंदों में आईपीएल का दूसरा शतक जड़ दिया. 19वां ओवर फेंकने आए साउदी की गेंदों पर दोनों ने 27 रन बटोर लिए. इसके बाद, 20वें ओवर में रसेल की गेंदों पर 19 रन बनाए, जिससे लखनऊ ने 20 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 210 रन बनाए. इस दौरान, दोनों के बीच आईपीएल इतिहास की 121 गेंदों में 210 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. डिकॉक 10 चौके और 10 छक्कों की मदद से 70 गेंदों में 140 रन और कप्तान राहुल तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 51 गेंदों में 68 नाबाद रन बनाए. अब कोलकाता को जीतने के लिए 211 रन बनाने होंगे.


ये भी पढ़ें...


IPL 2022: हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया 'फ्यूचर प्लान', कही ये बात


IPL 2022: इन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने जमकर लुटाया पैसा, लेकिन बेहद खराब रहा प्रदर्शन