(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KKR vs LSG: कोलकाता की हार के बाद सोशल मीडिया पर छाए रिंकू सिंह, वायरल हो रहे फनी मीम्स
KKR vs LSG Memes: कोलकाता नाइट राइडर्स की हार के बाद रिंकू सिंह सोशल मीडिया पर छा गए. उनको लेकर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं.
Rinku Singh Funny Memes Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants IPL 2022: रिंकू सिंह प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें अभी तक ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में रिंकू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स के इस बैट्समैन ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 2 चौके लगाए. हालांकि केकेआर को इस मैच में जीत नहीं मिल सकी. उसे रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद रिंकू और केकेआर को लेकर कई फनी मीम्स वायरल होने लगे.
लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 211 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए क्विंटन डि कॉक ने नाबाद 140 रन बनाए. उन्होंने 70 गेंदों का सामना करते हुए 10 छक्के और 10 चौके जड़े. इसके जवाब में केकेआर की टीम 208 रन ही बना सकी. इस दौरान रिंकू ने 266.67 के स्ट्राइक रेट के साथ 40 रन बनाए. उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके लगाए. जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने 50 रन बनाए. अय्यर ने 29 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाए. नीतीश राणा ने भी अच्छी पारी खेली.
गौरतलब है कि रिंकू के पास अभी ज्यादा मैचों में खेलने का अनुभव नहीं है. उन्होंने इस सीजन में 6 मैच खेले हैं और इस दौरान 134 रन बनाए हैं. नीतीश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 42 रन रहा है. उन्होंने इस सीजन में अब तक 8 कैच भी लपके हैं.
Lord Rinku #KKRvLSG pic.twitter.com/gKyxAMJXi8
— Kamina (@bittu7664) May 18, 2022
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) May 18, 2022
A very painful vidaai out of play offs pic.twitter.com/eCT8b24TFR
— Sagar (@sagarcasm) May 18, 2022
Rinku going to dressing room pic.twitter.com/7nzCHDLWrd
— sudhanshu' (@whoshud) May 18, 2022
Rinku bhai 😍😍#LSGvsKKR #KKRvsLSG pic.twitter.com/9nGlHz1aBO
— 2.0 (@Meme_Canteen) May 18, 2022
यह भी पढ़ें : IPL 2022: लखनऊ के खिलाफ हार के बावजूद दुखी नहीं हैं श्रेयस अय्यर, मैच के बाद बोले- रिंकू निराश है...
RCB vs GT: ऐसी हो सकती है गुजरात-बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन